कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़

उत्तर बस्तर कांकेर : ईच्छापुर में स्थापित होगा हर्रा प्रोसेसिंग केन्द्र मर्दापोटी का आश्रम बनेगा मॉडल कलेक्टर, डीएफओ ने किया स्थल निरीक्षण

उत्तर बस्तर कांकेर- विकासखण्ड कांकेर के मर्दापोटी क्लस्टर अंतर्गत ग्राम ईच्छापुर में हर्रा प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित किया जायेगा, जिसके लिए कलेक्टर के.एल. चौहान और डीएफओ अरविंद पी.एम. ने आज ग्राम ईच्छापुर पहंुचकर स्थल का निरीक्षण किया एवं प्रसंस्करण स्थापना हेतु आवश्यक अधोसंरचना निर्माण के लिए वन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।    उल्लेखनीय है कि मर्दापोटी अंचल के 13 गांव वन बाहुल्य हैं, जहॉ के जंगलों में हर्रा, बेहड़ा, आंवला, चार, महुआ, धंवई फुल, कुसुम, भेलवा इत्यादि लघु वनोपज पाये जाते हैं, जिसके संग्रहण एवं प्रसंस्करण से क्षेत्र के लोग आर्थिक रूप से लाभान्वित हो सकते हैं, जिससे उनके जीवन स्तर मे बदलाव आ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम ईच्छापुर में हर्रा प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित करने की योजना बनाई जा रही हैं।बालक आश्रम मर्दापोटी बनेगा मॉडल  ग्राम मर्दापोटी स्थित बालक आश्रम को मॉडल आश्रम के रूप में विकसित किया जायेगा, जहॉ पर लाईब्रेरी, कम्प्यूटर रूम सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। कलेक्टर के.एल चौहान और आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त विवेक दलेला ने आज अधिकारियों के साथ ग्राम मर्दापोटी पहुंचकर बालक आश्रम को मॉडल आश्रम के रूप में विकसित करने हेतु आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के लिए अधोसंरचना निर्माण के संबंध में आदिवासी विकास विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मर्दापोटी का होगा जीर्णोद्धार कलेक्टर के.एल.चौहान ने आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मर्दापोटी का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा वहॉ उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर चौहान ने अस्पताल की विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया और प्रसव कक्ष को बढ़िया बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता यू.के. मेश्राम एवं अनुविभागीय अधिकारी विग्नेश कुमार को निर्देशित किया। उक्त स्वास्थ्य केन्द्र मे चिकित्सक आवास हेतु एक नग भवन का भी निर्माण किया जायेगा, जिसके लिए  शासन द्वारा 10 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पाण्डे, वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री नाग और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जैन भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *