उत्तर बस्तर कांकेर : प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में बैठक : पहंुचविहीन क्षेत्रों में खाद्यान्न का अग्रिम भण्डारण करने के निर्देश

आगामी मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए कलेक्टर के.एल. चौहान की अध्यक्षता में आज अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पहंुचविहीन क्षेत्रों में खाद्यान्न का अग्रिम भण्डारण करने के लिए खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। कलेक्टर चौहान द्वारा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हांकन करने एवं आपदा की स्थिति में प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने के लिए भवनों का चिन्हांकन करने, गोताखोरों व तैराक की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध करने और उसकी जानकारी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया गया। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में बारिश के पहले नालियों का सफाई करने, पेयजल स्त्रोतो जैसे-हैण्डपंप, कुंआ इत्यादि को ब्लिीचिंग पाऊडर से क्लोरिनेशन करने, सड़क व पुल-पुलियों और वर्षा मापक यंत्रों को दुरूस्त करने, अस्पतालों एवं मितानिनों के पास पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सांप व कुत्ता काटने के ईलाज की दवाई अस्पतालों में उपलब्ध रखने इत्यादि के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर श्री चौहान ने कहा कि बाढ़ एवं अन्य आपदा के समय बचाव कार्य में उपलब्ध आने वाले सामाग्रियों का परीक्षण कर सामाग्रियां चालू हालत में हो, इसकी पुष्टि की जावे। बड़ी नदियां के जल स्तर पर बराबर नजर रखी जाय तथा खतरे के निशान पर पहंूचने की संभावना होने पर उसकी सूचना तत्काल संबंधित तहसील के नियंत्रण कक्ष एवं जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष को दिया जावे। बैठक में अपर कलेक्टर एम.आर. चेलक, सी.एल. मार्कण्डे एवं एस.के. वैद्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके, एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे, डीएसपी आकाश मरकाम, जिला सेनानी नगरसेना पुष्पराज सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता यू.केे मेश्राम, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.आर वैष्णव, कृषि विभाग के उप संचालक एन.के. नागेश सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।





