छत्तीसगढ़धमतरी जिला

धमतरी : कृष्ण कुंज में पौधरोपण की तैयारियों की कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने की समीक्षा

विभागीय पोर्टल को अद्यतन रखने पर दिया ज़ोर
समय सीमा की बैठक में

धमतरी 16 अगस्त 2022

कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज समय सीमा की बैठक लेकर कृष्ण कुंज में पौधरोपण के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी नगरीय क्षेत्र अथवा आसपास एक-एक एकड़ भूमि में किए जाने वाले पौधरोपण की अनुविभागीय अधिकारी, वन से जानकारी ली। बताया गया कि शहर से लगी राजस्व भूमि में बनाए जा रहे कृष्ण कुंज में छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। तार फेंसिंग और गड्ढा खुदाई का काम भी कर लिया गया है। यहां हर आरक्षित स्थल में ढाई-ढाई सौ पौध लगाने की योजना है। कलेक्टर ने शासन की मंशा अनुरूप कृष्ण कुंज को सही तरीके से विकसित करने पर खासतौर पर जोर दिया।  
सुबह 11 बजे से आहूत इस बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय पोर्टल को हमेशा अद्यतन रखें। इससे ज़िले में संचालित योजनाओं की स्थिति का आंकलन करने में सुविधा होगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे को मलेरिया से बचाव के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी मांगी। बताया गया कि रोग से बचाव के लिए सभी एहतियातन तैयारी स्वास्थ्य अमले द्वारा की गई है। मलेरिया संवेदनशील 136 से अधिक गांव में डी.डी.टी. का छिड़काव किया गया है। कलेक्टर ने इन गांवों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश सी.एम.एच.ओ. को दिए। साथ ही कोविड टीकाकरण की जानकारी भी बैठक में ली गई। बताया गया कि बूस्टर डोज 25ः हो गया है। जिले में अब तक 14 लाख 39 हजार 871 कोविड टीका लगाया गया है। इनमें पहला डोज छः लाख 88 हजार 256, दूसरा डोज छः लाख 22 हजार 574 और बूस्टर एक लाख 29 हजार 41 शामिल हैं। कलेक्टर ने सभी पात्र लोगों को बूस्टर डोज लगाने को जोर दिए।
मुख्यमंत्री मितान योजना की समीक्षा के दौरान आयुक्त, नगरपालिक निगम विनय कुमार पोयाम ने बताया गया कि नगरनिगम क्षेत्र धमतरी में योजना शुरू होने एक मई से लेकर अब तक कुल 567 नागरिक इसका लाभ ले चुके हैं। बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार कलेक्टर ने समीक्षा की और इनका गुणवत्तापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत प्रियंका महोबिया, एडीएम ऋषिकेश तिवारी, ज़िला स्तरीय अधिकारी अन्य अधिकारी और स्वान के वीसी से के जरिए ब्लॉक स्तर के अधिकारी बैठक से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *