धमतरी : बड़ौदा आरसेटी में दिया जाएगा 22 अगस्त से मछली पालन का निःशुल्क प्रशिक्षण
धमतरी 17 अगस्त 2022
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) धमतरी में आगामी 22 अगस्त से मछली पालन का दस दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी से मिली जानकारी के मुताबिक स्वरोजगार के इच्छुक 18 से 45 वर्ष तक की आयु के ग्रामीण महिला एवं पुरूष इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवासीय सुविधायुक्त इस प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। आवेदक बीपीएल राशनकार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और पांच पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ आवेदन कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी में जमा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि प्रशिक्षण के दौरान मछली पालन और अर्थव्यवस्था, मछली पालन की विधि, बीज उत्पादन, उत्पादन विधि, खाद्य सामग्री, मछलियों की प्रजाति, संस्कृति, तकनीकी एवं मछली पकड़ने की कला, मछली स्वास्थ्य प्रबंधन, सुरक्षा, स्वच्छता, प्रसंस्करण, विभागीय योजना सहित उद्यमिता संबंधी जानकारी दी जाएगी





