छत्तीसगढ़ सीएम को ये क्या बोल गईं बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी बघेल को श्राप है, अगर सच बोले तो टुकड़ों में बंट जाएगा उनका सिर

रायपुर : भाजपा युवा मोर्चा कल बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है इसको लेकर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुनदेश्वरी ने प्रेस कांफ्रेंस की। डी पुनदेश्वरी ने सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को श्राप है कि अगर वो सच बोलेंगे तो उनका सिर टुकड़ों में टूट जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री डी पुनदेश्वरी ने प्रेस कांफ्रेंस में सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर बधाई दी। उसके बाद कल होने वाले प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा युवा मोर्चा बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भूपेश सरकार को घेरेगी। सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं के साथ किया वादा अब तक नहीं निभाया है। गंगाजल हाथ में लेकर तमाम बड़े वादे किए अब गंगाजल लेकर ही जवाब दे कि कितने वादे निभाए।
12 हजार करोड़ कहां गया
डी.पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि यहां तो 10 लाख बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रतिमाह भत्ता देने का वादा था। इसके हिसाब से साल का योग 3 हजार करोड़ हाेता है, इन 4 सालों में तो यह राशि 12 हजार करोड़ की राशि हो गई। तो कांग्रेस हमें बताए कि कितनों को बेरोजगारी भत्ता दिया, कितना दिया और कितने महीने दिया। ये भी कहा था कि 1 लाख रोजगार देंगे, हर घर में रोजगार पहुंचाएंगे, कितनों को काम दिया कांग्रेस ने।





