उत्तर बस्तर कांकेर : सुराजी अभियान को सफल बनाने जिला स्तरीय अधिकारियों का दल गठित
उत्तर बस्तर कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप जिले में संचालित सुराजी अभियान को सफल बनाने के लिए् जिला स्तरीय अधिकारियों का दल गठित किया गया है। जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों के पात्र हितग्राहियों के लिए जाति प्रमाण-पत्र, पेंशन प्रकरण का लाभ एवं राशन कार्ड समय-सीमा में तैयार करने तथा संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से आमजनों को लाभान्वित किये जाने हेतु संयुक्त कलेक्टर मनीष को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर शोक कुमार मारबल,जिनका मोबाइल नंबर +91-94255-84600 है तथा जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, मोबाईल नंबर-+91-94255-92770, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकांत कसेर, मोबाइल नंबर +91-78690-96888, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सी.एस. मिश्रा, मोबाइल नंबर +91-94242-73201, जिला खाद्य अधिकारी टी.आर. ठाकुर, मोबाइल नंबर +91-98939-50456, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक शिनीवाली गोयल मोबाइल नंबर 94790-53127 और ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक घनश्याम साहू मोबाइल नंबर +91-90985-47918 है, ये सभी गठित दल के सदस्य होंगे, जो नोडल अधिकारी के दिशा निर्देशन में कार्य करेंगे।





