क्राइमछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

सराफा कारोबारी की हत्या,दिल्ली और झारखंड से बुलाए गए थे सुपारी किलर…

अमलेश्वर के तिरंगा चौक पर स्थित समृद्धि ज्वेलर्स के संचालक सुरेंद्र कुमार सोनी को गोली मारने के बाद दुकान में लूटपाट करने वाले आरोपित जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में हो सकते हैं।

सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने एक आरोपित को चिन्हित किया है। चिन्हित आरोपित व उसके तीन सहयोगी पांच दिनों से रायपुर के आरंग में आकर ठहरे हुए थे। मृतक भी आरंग का रहने वाला था। पूरे घटनाक्रम को देखकर पुलिस को संदेह है कि इसमें परिवार के किसी सदस्य या रिश्तेदार की संलिप्तता हो सकती है। फिलहाल पुलिस, चिन्हित आरोपित व उसके सहयोगियों के तलाश में जुटी हुई है।

उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश हो जाएगा। फिलहाल ये मामला सुपारी किलिंग का लग रहा है। पुलिस ने जिस संदेही को चिन्हित किया है। उसका नाम सौरभ कुमार बताया जा रहा है। वो श्रीराम आरके वस्त्रालय मुसैदी, जिला कोडरमा, झारखंड का निवासी है। अब तक जांच में पता चला है कि सौरभ कुमार अपने चार साथियों के साथ पांच दिनों से आरंग में आकर रुका हुआ था।

मृतक सराफा कारोबारी सुरेंद्र कुमार सोनी भी मूलतः आरंग का रहने वाला था और वर्तमान में वुड आइलैंड सिटी अमलेश्वर में अपने परिवार के साथ रहता था। पुलिस को अब तक जो भी साक्षय मिले हैं। उससे यह मामला सुपारी किलिंग का लग रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही घटना का वास्तविक कारण पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस की टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।

लिस को संदेही सौरभ कुमार के बारे में कुछ जानकारी मिली है। जिसमें उसके वास्तविक नाम के अलावा दो और प्रोफाइल का पता चला है। उसने एक बीजेपी राजनेता कमलेश मिस्तिर और राजवीर सिंह के नाम से भी प्रोफाइल बना रखी है। सौरभ आर्मी के नाम से उसकी इंटरनेट मीडिया पर एक टीम भी है। डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए उसने फोन पे और पेटीएम पर सौरभ कुमार नाम से आइडी बनाई है। पुलिस को यह भी संदेह है कि सौरभ के अलावा उसके बाकी के सभी भी झारखंड हो सकते हैं। उन्होंने पैसों के लिए सरफा कारोबारी को मारने की सुपारी ली होगी।

सराफा कारोबारी सुरेंद्र कुमार सोनी को गोली मारने वाले बदमाश घटना के कुछ ही देर बाद पकड़े जा सकते थे। उन्होंने जब दुकान संचालक को गोली मारी तो उसके तुरंत बाद नाली की सफाई करने वाला एक स्वीपर वहां पहुंचा था। उसने दुकान के सेठ के बारे में पूछा तो आरोपितों ने उससे कहा कि पापा बाहर गए हैं… बाद में आना। आरोपितों को दुकान संचालक का बेटा समझकर स्वीपर वहां से चला गया। इसके बाद आरोपितों ने तुरंत दुकान में रखे नकदी और सोने के गहनों को समेटा और भाग निकले। आरोपितों ने जिस दावे से कहा कि पापा बाहर गए हैं। उससे तो यही लग रहा है कि इसमें परिवार से जुड़े या रिश्तेदार भी शामिल हो सकते हैं।

आरोपी खुद हो बता रहा बीजेपी नेता
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया, आरोपी आए तो थे लूट के इरादे से लेकिन उनका मेन मकसद सुरेंद्र सोनी की हत्या करना था. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक ही गोली में सुरेंद्र सोनी ढेर हो गया था. इसके बाद भी आरोपियों ने एकदम नजदीक से एक के बाद एक 5 गोलियां उनके सीने में दाग दीं. जिस संदेही को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसका नाम गौरव कुमार है. वह मूलतः झारखंड का रहने वाला है. उसकी फेसबुक प्रोफाइल चेक करने पर वह खुद को बीजेपी नेता बताता है. इतना ही नहीं कई बीजेपी गतिविधयों और कार्यक्रम में शामिल होने और लाइक कमेंट की जानकारी उसके एफबी एकाउंट से मिली है.

यह पूरी घटना
अमलेश्वर के तिरंगा चौक में समृद्धि ज्वेलर्स नाम से सोने चांदी के आभूषणों की दुकान है। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे दो युवक सामान्य ग्राहक बनकर दुकान में आए। दुकान संचालक सुरेन्द्र कुमार सोनी (52 वर्ष) निवासी वुड आईलैंड कॉलोनी, उस समय दुकान में अकेले थे। युवकों ने उनसे कुछ गहने दिखाने को कहा। इसके बाद सुरेंद्र जेवर दिखाते रहे। इसी दौरान वे रैक से कुछ निकालने झुके। उनका सिर काउंटर से जैसे ही नीचे हुआ दोनों युवकों ने उनका सिर पकड़कर जोर से काउंटर पर मारा। फिर पिस्तौल निकाल ली और सुरेंद्र सोनी के ऊपर 5 गोलियां दाग दी। इससे वो लहूलुहान होकर कुर्सी में ढेर हो गए। इसके बाद दोनों आरोपी बड़े ही इत्मिनान से काउंटर और दुकान में रखे जेवरात व नगदी लेकर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *