कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़
कोण्डागांव : ग्रामीण चिकित्सा सहायक सेवा संवर्ग की अंतरिम पदक्रम सूची हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित

कोण्डागांव- कार्यालय मुख्य चिक्त्सिा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार संचालनालय स्वास्थ्य सेवायंें छत्तीसगढ़ द्वारा ग्रामीण चिकित्सा सहायको की अनातिम (प्रोविजनल) पदक्रम सूची 1 अप्रैल 2020 की स्थिति मे दिनांक 29 मई 2020 को प्रकाषित की गई है उक्त सूची को जिले के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव द्वारा भेजा गया है। पदक्रम सूची मे किसी भी ग्रामीण चिकित्सा सहायको को आपत्ति हो तो सूची प्रकाषन के 15 दिवस के भीतर अपना अभ्यावेदन आवष्यक दस्तावेज एवं प्रमाण पत्रो के सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मे प्रस्तुत कर सकते है।





