सूरजपुर : सौर सामुदायिक परियोजना से केशवनगर व नयनपुर के कृषक हुए आत्मनिर्भर

सूरजपुर- क्रेडा विभाग द्वारा सूरजपुर जिले अंर्तगत ग्राम-केशवनगर एवं नयनपुर, विकासखण्ड और जिला-सूरजपुर के रेड़ नदी, जिसमें कि जल संसाधन विभाग द्वारा एनीकट भी बनाया गया है, जिससे वर्ष भर पानी की उपलब्धता रहती है। जिसके दायें तरफ 19 कृषकों की 49.35 हेक्टेयर जमीन एवं बायीं तरफ 05 कृषकों की 23.70 हेक्टेयर जमीन है, दोनों तरफ कुल 144 कृषकों की कुल 73.05 हेक्टेयर जमीन है। जिसमें सौर सामुदायिक सिंचाई परियोजना के तहत 24 नग, 05 एच.पी. क्षमता के डी.सी. सोलर सरफेस पंप की स्थापना की गई है। योजना के क्रियान्वयन से वे कृषक अपने खेतों में ग्रीष्मकालीन फसल लगाकर सिंचाई कर रहे है। इससे पूर्व किसानो के द्वारा केरोसीन पंप/ डीजल पंप से सिंचाई कर कृषि कार्य किया जा रहा था। परंतु अब सोलर पंप लग जाने से वहां के किसानो द्वारा रबी फसल एवं ग्रीष्मकालीन फसल ंतथा सब्जियों का उत्पादन कर स्थानीय हाट बाजारों में विक्रय कर किसान की आय में निरंतर वृद्वि हो रहा है। सोलर सिंचाई पंप लगने से ग्राम के किसानो में काफी उत्साह है। सोलर सिंचाई पंप लगने से अपने-अपने खेतों में मेहनत कर फसल लगाकर स्वयं पर आत्मनिर्भर हो रहे है। जिससे कृषकों को अच्छी आय प्राप्त हो रही है। जिससे कृषकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो रही है।





