छत्तीसगढ़सूरजपुर जिला
सूरजपुर : जिला चिकित्सालय सूरजपुर में सोनोग्राफी सेवा उपलब्ध : सोनोग्राफी की सुविधा होगी पूर्णतः निःशुल्क

सूरजपुर -वर्तमान में पूरा देष कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसी कठिन परिस्थिति मे जिला सूरजपुर के संवेदनशील कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रयास से जिला चिकित्सालय सूरजपुर में गर्भवती माताओं के लिए सोनोग्राफी की सुविधा शुरू हो गई है। सोनोग्राफी की सुविधा पूर्णतः निःशुल्क होगी। सोनोग्राफी की सुविधा सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। यह सुविधा होने से जिले के गर्भवती माताओं को लाभ होगा, उन्हें अन्यत्र जाना नहीं पड़ेगा, जिससे सही समय पर उनकी जॉच हो सकेगी और होने वाले बच्चे एवं माताओं को प्रसव के समय कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सोनोग्राफी जिले के कुशल महिला विशेषज्ञ डॉ. रश्मि कुमार के द्वारा की जायेगी।





