
सोनीपत के गांव कुराड़ में देर रात एक युवक को उसके ताऊ ने पेट में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक के दादा व उनके बेटे ने घायल को अपनी कार में डालकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने फिलहाल युवक के रिश्ते में दादा के बयान पर घायल युवक के ताऊ के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घायल के बयान होने के बाद ही असल कारणों का पता लग सकेगा।
गांव कुराड़ निवासी सूरजभान ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह रात करीब सवा दस बजे घर पर थे। इसी दौरान उन्हें पता लगा कि उनके परिवार में रिश्ते में उनके पोते सचिन को गांव में साहद चौक पर गोली मार दी गई है। इसी बीच उनका बेटा चरण सिंह भी मौके पर आ गया। वह दोनों पिता-पुत्र सचिन के पास पहुंचे। वह गली में पड़ा था और उसके पेट में गोली लगी थी। उन्होंने उसे अपनी कार में बैठाया और तुरंत मुरथल रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। सूरजभान ने बताया कि रास्ते में कार के अंदर सचिन ने उन्हें बताया है कि उसे गोली उसके ताऊ राजेश ने मारी है। राजेश का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। मामले की सूचना के बाद मुरथल थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची। जहां पर सचिन की गंभीर हालत के चलते उसके बयान दर्ज नहीं हो सके। पुलिस ने फिलहाल सूरजभान के बयान पर राजेश के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घायल के बयान दर्ज होने पर गोली मारने के कारणों का पता लग सकेगा।




