छत्तीसगढ़दन्तेवाड़ा जिला (दक्षिण बस्तर)
दंतेवाड़ा में तीसरी नक्सली घटना: मोबाइल टावर में लगाई आग, बैनर पर लिख गए अपना संदेश

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में नक्सली लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दो दिन पहले बुधवार को दंतेवाडा जिले के अरनपुर में हुए नक्सली हमले में 10 जवानों समेत 11 लोगों की शहादत हो गई थी। इसके बाद दूसरे दिन माओवादियों ने नारायणपुर जिले में सड़क काटकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया था। वहीं अब एक और नक्सली वारदात सामने आई है।
बीती रात नक्सलियों ने अबूझमाड़ क्षेत्र के हर्रा कोडेर गांव में एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। आगजनी कर इलाके में दहशत फैला दी है। जानकारी के अनुसार, मालेवाही थाना से करीब तीन किलोमीटर दूर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने बारसूर-पल्ली मार्ग पर हर्राकोड़ेर गांव में लगे जियो कंपनी के टावर में आगजनी की है। घटना के बाद से क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क ठप हो गया है।बता दें कि अबूझमाड़ के इस क्षेत्र में हाल ही में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा शुरू हुई थी, जिसे नक्सलियों ने निशाना बनाया है। नक्सलियों की आमदई एरिया कमेटी द्वारा मौके पर बैनर भी लगाए हैं। जिसमें कारपोरेट करण, सैनिकीकरण, सड़क, पुलिया, पुलिस, कैम्प का विरोध करने की बात लिखी गई है। नक्सली बैनर पर पल्ली-बारसूर सड़क पर सवारी गाड़ी चलाना बंद करने, आमदई खदान, बोधघाट बांध को रद्द करने और जल, जंगल, जमीन बचाने आगे आने की बात लिखी हुई गई है।




