दुष्कर्म के आरोपी इंस्पेक्टर को जेल, थाना प्रभारी रहते राजेन्द्र यादव ने वारदात को दिया था अंजाम

दुर्ग में महिला से दुष्कर्म के मामले में इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर के खिलाफ एक महिला ने लिखित शिकायत दुर्ग रेंज के आईजी से को थी जांच के बाद आज इंस्पेक्टर को कोर्ट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल पूरा मामला अमलेश्वर थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव जब प्रभारी थे उस दौरान की है। जहां उन्होंने एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। महिला ने घटना की लिखित शिकायत आईजी दुर्ग से भी की थी।
इस मामले में आईजी ने दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर को जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद जांच में शिकायत सहीं पाए जाने के बाद आज उनकी गिरफ्तारी कर भिलाई कोर्ट में पेश किया गया जहां से इंस्पेक्टर राजेन्द्र यादव को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
इंस्पेक्टर वर्तमान में पुलिस के जिला विशेष शाखा (डीएसबी) में प्रभारी के रूप में पदस्थ था। आईपीएस वैभव वैंकर ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद निरीक्षक को हिरासत में लिया गया है। अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।





