
शाहजहांपुर के सिंधौली क्षेत्र के गांव चकझाऊ निवासी शिव सिंह की 19 वर्षीय बेटी अजीता का शव बृहस्पतिवार को मुड़िया मोड़ के पास एक स्कूल में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। शिव सिंह परिवार के साथ मुड़िया मोड़ पर भट्ठे पर रहकर ईंट पथाई का काम करते हैं। बुधवार रात उनकी बेटी अजीता घर से लापता हो गई। जागने पर परिजनों ने अजीता की तलाश शुरू की। उसके मोबाइल पर कॉल की गई। घंटी जाने के बाद भी फोन नहीं उठा। पूरी रात परिजन उसकी तलाश करते रहे। सुबह उसका शव मुड़िया मोड़ पर स्कूल में टिनशेड में दुपट्टे के सहारे लटका मिला। राहगीर की नजर बाउंड्री के अंदर लटके शव पर पड़ी तो उन्होंने परिसर में रहने वाले प्रबंधक को फोन किया। सूचना पर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह यादव ने शव उतरवाया। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते फंदे से लटककर जान दी है।






