कोरिया जिलाछत्तीसगढ़

कोरिया : कलेक्टर ने किया ई0व्ही0एम एवं वीवीपैट मशीनों के चले रहे प्रथम स्तरीय जॉच कार्यो का निरीक्षण

कोरिया 12 जून 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने जिले के ई0व्ही0एम गोदाम में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तैयारी के संबंध में ई0व्ही0एम एवं वी0वी0पैट मशीनों के चले रहे प्रथम स्तरीय जॉच कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ई0व्ही0एम गोदाम में आयोग द्वारा जारी निर्देशों व मापदण्डों के पालन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होनें ई0व्ही0एम गोदाम में समस्त गतिविधि की जानकारी ई0सी0आई0एल हैदराबाद से आए इंजीनियरों से ली, मशीनों में होने वाले मॉकपाल, डम्मी सिम्बॉल लोड की प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्य में प्रगति लाने एवं समय पर कार्य पूण करने के निर्देश गये। गौरतलब है कि प्रथम स्तरीय को निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर ऑनलाईन वेबकास्टिग के द्वारा निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *