क्राइमप्रदेश

Bihar : पटना सिटी में नवविवाहिता की हत्या, मायके वाले बोले- दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने मार डाला

पटना सिटी में एक नवविवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी गई है। लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने विवाहिता की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। लड़की के परिजनों ने उसकी मौत से पहले कमरे में बंद कर प्रताड़ित करने का वीडियो वायरल किया है। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Trending Videosसनी कुमार पैसे की मांग कर रहा थाबताया जा रहा है कि बोकारो निवासी जयप्रकाश ने अपनी पुत्री पूजा कुमारी (26) की शादी पटना सिटी खास कला निवासी सनी कुमार (30) से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व 25 जनवरी 2022 को धूमधाम से की थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही सनी कुमार दहेज में कैश की मांग करता रहा है। इस बीच पूजा कुमारी ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम आयुष कुमार है। इसके बाद भी सन्नी उससे दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा।
पूजा को कमरे में बंद कर कर प्रताड़ित किया करते थेपरिजनों ने आरोप लगाया कि गुरुवार की देर रात होने सूचना मिली की उनकी बहन की हत्या कर दी गई। वह पूरे परिवार के साथ पटना सिटी पहुंचे तो उन्हें सूचना मिली कि उसकी बहन की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने देखा कि उनकी बहन मृत पड़ी हुई है और मुंह से झाग निकल रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि पूजा के ससुराल वालों द्वारा उन्हें बराबर दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और पैसे की मांग पूरा नहीं करने के कारण गुरुवार की देर रात पूजा को जहर देकर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर डाली। परिजनों ने एक वीडियो दिखाते हुए बताया कि उनके ससुराल वालों द्वारा किस तरफ पूजा को कमरे में बंद कर कर प्रताड़ित किया करते थे। मामले को लेकर खाजेकला थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा। दोनों पक्षों से लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *