क्राइममध्य प्रदेश
MP : इंस्टाग्राम पर नाबालिग से की दोस्ती, घर बुलाकर रेप किया, आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया से जुड़े अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बड़ी संख्या में नाबालिग भी इसका शिकार हो रहे हैं। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एेसा ही एक मामला आया है। एक युवक ने नाबालिग युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर उसे अपने घर पर बुलाया। जब वह घर आई तो उसके साथ रेप किया। नाबालिग बच्ची की शिकायत पर भंवरकुआं पुलिस ने दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
फरवरी 2023 में इंस्टाग्राम पर एक युवक ने नाबालिग से दोस्ती की। दोस्ती के बाद दोनों में बातें होने लगी। इसके बाद दोनों ने मिलने का प्लान बनाया। इसके बाद युवक ने नाबालिग को रूम पर बुलाया और रेप किया। रेप के बाद भी वह लगातार नाबालिग को धमका रहा था। इससे परेशान होकर नाबालिग ने पूरी बात अपने परिजन को बताई। बच्ची की बात सुनने के बाद परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। भंवरकुआं पुलिस ने नाबालिग बच्ची की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्राइवेट कंपनी में काम करता है।





