कोरिया : जनपद के चुने गए सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

मुख्य कार्यपालन अधिकरी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि आर.जी.एस.ए. योजनान्तर्गत जिला पंचायत संसाधन केन्द्र (डी.पी.आर.सी.) बैकुण्ठपुर में 24 एवं 25 अगस्त 2023 को प्रातः 10ः30 से 05ः00 बजे तक जिला कोरिया व एमसीबी के जनपद पंचायतो में निर्वाचित सदस्यों की एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
उक्त प्रशिक्षण में वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद पंचायत के द्वारा बनाई जाने वाली सत्त विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 9 थीमों पर आधारित थीमेटिक जनपद पंचायत विकास योजना (बी.पी.डी.पी.), पेसा अधिनियम 2022 एवं प्रत्यास्मरण संबंधी विषयों पर जानकारी देते हुए संबंधित विषयों की पठन साहित्य भी उपलब्ध कराया जाएगा।
24 अगस्त को जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के 23 एवं सोनहत के 8 निर्वाचित सदस्य प्रशिक्षण में सम्मलित होंगे इसी मनेन्द्रगढ़ के 15 खडगवॉ के 19 एवं भरतपुर के 16 निर्वाचित सदस्य प्रशिक्षण में सम्मलित होंगे। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निर्वाचित सदस्यों से आयोजित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में अनिवार्यतः सम्मिलित होने का आग्रह किया है।





