
बीती रात कोरोना संदिग्ध मरीजों ने दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में महिला डॉक्टर को अपशब्द कहते हुए बदसलूकी की और जब डॉक्टरों ने खुद को अपने रूम में बंद कर लिया तो आरोपी मरीज दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर हंगामा करने लगे।रात के वक्त सर्जिकल वार्ड में मरीजों की जांच करने गई महिला डॉक्टर पर मरीजों ने अभद्र टिप्पणी की और बदसलूकी करने की कोशिश की तो साथ में मौजूद पुरुष डॉक्टर ने इसका विरोध किया।
इस पर मरीजों ने उन पर हमला करने की कोशिश की तो डॉक्टरों ने खुद को बचाते हुए ड्यूटी रूम में पहुंचे और दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद मरीजों की भीड़ उनके कमरे की ओर बढ़ी और दरवाजा तोड़नेे की कोशिश की।
हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है और ना ही अभी तक कोई केस दर्ज किया गया है।






