क्राइमदेश

अमेरिका- दवा कंपनी बायोजन के शीर्ष अधिकारियों ने ही में फैलाया वायरस

मार्च के पहले सोमवार को दवा कंपनी बायोजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल वोनाटसोस उत्साहित नजर आ रहे थे। वर्षों की असफलता के बाद उनकी कंपनी की अल्जाइमर दवा ने अच्छे परिणाम दिए थे। राजस्व अभूतपूर्व ढंग से बढ़ा था। फरवरी में बोस्टन में हुई कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा गया कि चीन में कोरोना वायरस की वजह से क्या उनकी कंपनी के प्लान और सप्लाई चेन पर असर हो सकता है।वोनाटसोस ने नकारात्मक में जवाब दिया, और कहा अब तक सब ठीक है। लेकिन जिस समय वे बात कर रहे थे, बायोजन के यूरोप से लौटे कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की वजह से बाकी अधिकारियों व कर्मचारियों में वायरस फैलना शुरू हो चुका था। वे कुछ दिन पहले कंपनी की वार्षिक लीडरशिप बैठक में संक्रमण के शिकार बन चुके थे।कई कर्मचारी बैठक के बाद घर पहुंचे तो स्वस्थ महसूस कर रहे थे, लेकिन अमेरिका के छह राज्यों में अपने परिवारों के बीच जाकर उन्होंने भी वायरस फैलाया। अमेरिका में बायोजन को बड़ा दोषी माना जा रहा है। ये सब ऐसे वर्ग के लोगों ने किया, जिन्हें समझदार समझा जाता है। इसे लापरवाही कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *