क्राइमदेश

कोरोना आ गया है यह सोचकर युवक ने ब्लेड से गर्दन काट ली

रामपुर जिले में कोरोना को लेकर बहकी-बहकी बातें करने वाले युवक ने बुधवार को ब्लेड से गर्दन काटकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।  उसके परिजनों ने पुलिस को लिखकर दे दिया है कि वह इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। कारीगर का काम करने वाला फैसल (26) अपनी मां और बहन के साथ कांशीराम कॉलोनी में रहता था।  उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था। कुछ साल पहले उसके पिता और दो बहनों की मौत हो गई थी, जिससे वह सदमे में आ गया था। जिस दिन से लॉकडाउन हुआ था, उस दिन वह पुरानागंज स्थित अपने घर चला गया था।  परिजनों का कहना है कि वह कोरोना को लेकर बहकी-बहकी बातें किया करता था। कहता था कोरोना आ गया है कोई नहीं बचेगा। कभी कहता था पुलिस पकड़कर ले जाएगी। 

उसके बहनोई वाजिद का कहना है कि बुधवार की सुबह वह राशन लेने के लिए गया था और घर की महिलाएं छत पर थीं। इस दौरान फैसल ने ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली। महिलाओं ने उसे खून से लथपथ देखा तो शोर मच गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *