क्राइमदेश

शराब के साथ लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते पकड़े गए

 दिल्ली पुलिस ने बीती रात 12 बोतल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साउथ दिल्ली के वसंत कुंज थाना क्षेत्र के रजोकरी पिकेट पर चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद हुईं हैं. पुलिस के मुताबिक, ‘स्कॉर्पियो गाड़ी में दो युवक पहले से बैठे हुए थे, जो एनएच-8 के रास्ते गुरुग्राम से दिल्ली की तरफ आ रहे थे. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 12 बोतलें शराब बरामद हुईं हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, गिरफ्तार दोनों शख्स को जमानत पर छोड़ भी दिया गया है. सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार शख्स की पहचान यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी के तौर पर हुई है.


दिल्ली पुलिस ने कहा है कि एक शख्स की पहचान हैदरबाद निवासी रामागाडु सरवन राव और दूसरे की पहचान कर्नाटक निवासी मनीष वासवराज के तौर पर हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि एक शख्स की पहचान युथ कांग्रेस नेता के तौर पर है, जबकि दूसरा शख्स उस नेता का स्टॉफ है.

गौरतलब है कि कोविड-19 को रोकने के प्रयास के तहत देश भर में चल रहे लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद हैं. दिल्ली पुलिस राजधानी में उन लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है जो अवैध रूप से शराब बेच रहें हैं या उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे हैं. पुलिस ने इस अभियान के तहत अब तक विभिन्न ब्रांड की करीब 54 हजार शराब की बोतलें जब्त की हैं.


दिल्ली पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के पहले दो हफ्तों में 155 लोगों को अवैध रूप से शराब की आपूर्ति करते या ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया. इनमें दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल और एक दूधवाला भी शामिल है. इसी तरह 16 मार्च से 31 मार्च के बीच 78 लोगों को ऐसा करते हुए गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान पुलिस ने भारत में निर्मित विदेशी शराब की 1909 बोतलें, देसी शराब की 27289 बोतलें और बीयर की 403 बोतलें जब्त कीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *