ओपिनियनराजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : बिजेतला गांव में बनेगा प्रदेश का पहला स्पेस मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर…

राजनांदगांव जिले के लिए दो नई सौगातें प्रदेश सरकार की तरफ से मिली है। ग्राम पटेवा में करीब 350 करोड़ रुपए की लागत से इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा बिजेतला में प्रदेश का पहला स्पेस मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना होगी। इसके लिए करीब 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

इसे विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने एक नए अध्याय की शुरुआत बताई है। उल्लेखनीय है कि सीएसआईडीसी के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने के अवसर पर 445 करोड़ रुपए की लागत से चार स्मार्ट औद्योगिक पार्क बनाने की घोषणा बुधवार को रायपुर में की गई। इसमें दो यूनिट जिले में स्थापित किए जाएंगे। विस अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने इसके लिए सीएम विष्णुदेव साय व उद्योग मंत्री लखन देवांगन का आभार जताया है।

332 एकड़ में बनेगा क्लस्टर बताया गया कि 350 करोड़ की लागत वाले इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर की पटेवा में होने वाली स्थापना 322 एकड़ जमीन पर होगी। इसके अलावा स्पेस मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर बिजेतला में 50 एकड़ में स्थापित होगी। नई पहचान भी दिलाएगा ^ यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब पूरी दुनिया की नजरें अंतरिक्ष विज्ञान पर केंद्रित हैं। हाल ही में भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के 9 महीने के अंतरिक्ष अभियान से सुरक्षित लौटने की खबर से अंतरिक्ष विज्ञान एक बार फिर चर्चा में है। ऐसे समय में यह क्लस्टर न केवल वैज्ञानिक सोच को बल देगा, बल्कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर नई पहचान भी दिलाएगा। – डॉ.रमन सिंह, विस अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *