किसान न्यूज़ऑटोमोबाइल

4WD Tractor in India: किसानो की मुसीबत आसान करने आ गया 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर, खेती के कामो को और भी आसान बनायेगे ये 4 ट्रैक्टर

4WD Tractor in India: किसानो की मुसीबत आसान करने आ गया 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर, खेती के कामो को और भी आसान बनायेगे ये 4 ट्रैक्टर अब भारतीय किसान ज्यादा से ज्यादा तकनीक आधारित और नए तरीके की खेती में रुचि ले रहे हैं. ऐसे में खेती की सबसे जरूरी चीज, यानी ट्रैक्टर को भी किसान अब नई तकनीक और हाईटेक फीचर के साथ लेना पसंद कर रहे हैं. जिन किसानों को बजट अच्छा होता है और जोत भी थोड़ी ज्यादा होती है, ऐसे किसान 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर लेना चाहते हैं. एक तरह से कहा जाए तो 4WD ट्रैक्टर किसानों के लिए विकल्प की बजाय जरूरत बन चुके हैं. ये ट्रैक्टर कठिन हालात, गीली मिट्टी और पहाड़ी इलाकों में भी जबरदस्त ग्रिप और ताकत देते हैं. इसलिए हम आपको आज 10 लाख रुपये के अंदर 4WD ट्रैक्टर के 4 बेहतरीन विकल्प बता रहे हैं, जो प्रदर्शन, ताकत और कीमत, तीनों में सबसे बेस्ट हों. आईये जानते है 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर की सम्पूर्ण जानकारी।

यह भी पढ़े: Automatic Electric Tractor: अब खेती के काम को और भी आसान करने आ रहा है पूर्णतः स्वचालित इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, करता है मल्टीपल काम

1. पॉवर ट्रैक यूरो 55 नेक्स्ट 4WD Powertrac Euro 55 Next 4WD

पॉवर ट्रैक यूरो 55 नेक्स्ट 4WD इसमें पॉवर ट्रैक यूरो 55 नेक्स्ट 4WD जो 10 लाख रुपये के बजट में बढ़िया विकल्प साबित होगा. ये ट्रैक्टर अपने स्मूथ गियरबॉक्स और शक्तिशाली इंजन के लिए जाना जाता है. पॉवर ट्रैक यूरो 55 नेक्स्ट 4WD में 4 सिलेंडर वाला इंजन मिलता है जो 55 एचपी का पावर बनाता है. इसका इंजन 3682 CC का है. ट्रैक्टर के मेंटेनेंस पर ज्यादा खर्चा ना हो इसके लिए इसमें आयल बाथ टाइप का फ़िल्टर लगा हुआ है, जिससे इंजन साफ रहता है और लंबा चलता है. पॉवर ट्रैक यूरो 55 नेक्स्ट 4WD में में 12 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियर्स मिलते हैं. खास बात है कि इसकी लिफ्टिंग क्षमता 2000 किलोग्राम की है. पॉवरट्रैक यूरो 55 नेक्स्ट 4WD की कीमत 9.80 लाख रुपये से शुरू होकर 10.10 लाख रुपये तक जाती है.  (एक्स-शोरूम कीमत) 4WD Tractor in India

2. आयशर 650 4WD Eicher 650 4WD

सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर ब्रांड में आयशर का भी शुमार है. इसलिए इस लिस्ट में पर आयशर 650 4WD ने जगह बनाई है. ये 10 लाख रुपये के अंदर 60 HP वाला सबसे बेहतरीन ट्रैक्टर माना जाता है. खेतों में लंबा और नॉन-स्टॉप मेहनत कर सकते इसके लिए आयशर 650 4WD में वाटर कूल्ड सिस्टम है जिसकी वजह से इंजन भी जल्दी गर्म नहीं होता और साथ ही किसानों का रखरखाव का भी खर्चा नहीं बढ़ता है.  इसके अलावा आयशर 650 4WD में पावर स्टीयरिंग भी मिलती है.   आयशर 650 4WD के टायरों का साइज 9.5 X 24 फ्रंट टायर और 16.9 X 28 रिवर्स टायर है.  इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर्स मिलते हैं. आयशर 650 4WD ट्रैक्टर 2 साल की वारंटी के साथ आता है और इसकी कीमत 9.50 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये तक जाती है. (एक्स-शोरूम कीमत) 4WD Tractor in India

3. अर्जुन नोवो 605 डीआई आई 4WD Arjun Novo 605 DI I 4WD

दमदार और भरोसेमंद ट्रैक्टर की तलाश हो तो महिंद्रा का नाम कैसे पीछे रह सकता है. इसलिए इस लिस्ट में महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 डीआई आई 4WD ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई है. ये ट्रैक्टर 4 सिलेंडर के इंजन के साथ आता है जो 55 HP की ताकत बनाता है. साथ ही इसकी पीटीओ पावर 48.5 HP की है. खास बात है कि महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 डीआई आई 4WD में 15 फॉर्वर्ड और 15 रिवर्स गियर मिल जाते हैं. इसमें किसानों को सटीक और आरामदायक कंट्रोलिंग के लिए पावर स्टीयरिंग भी आती है. महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 डीआई आई 4WD में मेकेनिकल और ऑयल इमर्स्ड मल्टी डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिलती है. महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 डीआई 4WD सभी कृषि इम्प्लीमेंट्स जैसे कल्टीवेटर, रोटावेटर, प्लाऊ, आदि के साथ आसानी से काम कर सकता है. इसकी कीमत 9.80 लाख रुपये से 10.50 लाख रुपये तक जाती है. (एक्स-शोरूम कीमत) 4WD Tractor in India

यह भी पढ़े: New Honda SP 160 2025: TVS Apache RTR 160 का खेल ख़त्म करने आ गयी हौंडा की सबसे पावरफुल बाइक Honda SP 160

4. स्वराज 855 एफई 4WD Swaraj 855 FE 4WD

देश के सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर ब्रांड स्वराज ने इस लिस्ट में जगह बनाई है. स्वराज ट्रैक्टर्स एक तरह से महिंद्रा ग्रुप का ही अंडर टेकिंग है. 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन में ताकत, कीमत और कम मेंटीनेंस का सबसे अच्छा कॉन्बिनेशन स्वराज 855 एफई 4WD ही है. ये ट्रैक्टर 3 सिलेंडर के इंजन के साथ आता है जो 50 HP की ताकत बनाता है. इसके इंजन में बाकी ट्रैक्टरों के मुकाबले एक सिलेंडर कम होने का फायदा ये होगा कि ये ट्रैक्टर माइलेज भी अच्छा देगा और मेंनटीनेंस पर भी कम खर्चा होगा. स्वराज 855 एफई 4WD में 3 स्टेज वाला वेट एयर क्लीनर आता है. साथ ही इसका सील्ड फ्रंट एक्सल ट्रैक्टर को अच्छा संतुलन देने मदद करता है. इसमें कांस्टेंट और स्लाइडिंग मैश का ट्रांसमिशन है. साथ ही पीटीओ मल्टीस्पीड फॉरवर्ड और रिवर्स वाला आता है. स्वराज 855 एफई 4डब्ल्यूडी में ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स मिलते हैं. इसकी पीटीओ पावर 46 HP की है. स्वराज 855 एफई 4WD की कीमत 9.30 लाख रुपये से 9.90 लाख रुपये तक जाती है. (एक्स-शोरूम कीमत) 4WD Tractor in India