कौड़ियों के दाम आपके नाम लॉन्च हुआ TATA का Mini ट्रक, 22kmpl का माइलेज और 155KM की कड़क रेंज के साथ, देखे कीमत ?

कौड़ियों के दाम आपके नाम लॉन्च हुआ TATA का Mini ट्रक, 22kmpl का माइलेज और 155KM की कड़क रेंज के साथ, देखे कीमत ? अभी हाल फिलहाल में टाटा कंपनी ने मार्केट में अपने नए मिनिस्टर को लांच कर दिया है जिसका नाम टाटा एस प्रो मिनी ट्रक है। जो ग्राहकों को काफी अच्छा लग रहा है। टाटा कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रक को लॉन्च करते ही ग्राहकों के दिलों पर राज कर लिया है। यदि आपको भी कम बजट में अपने लिए 1 मिनट तक खरीदना है तो आपके लिए टाटा का ये मिनी ट्रक बेस्ट ऑप्शन होता है.
Tata Ace Pro Mini Truck पावरफूल इंजन और माइलेज
टाटा के इस मिनी ट्रक में आप लोगों को 694 सीसी का सीएनजी इंजन मिल जाएगा जो 104nm का टॉर्क और 38 बीएचपी का पावर जेनरेट करने में सक्षम है। एक बार फुल चार्ज होने पर इस मिनट ट्रक का रेंज 155 किलोमीटर का है वहीं यदि हम मिलेगे की बात करें तो इसमें 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाएगा।
Tata Ace Pro Mini Truck यूनीक फीचर्स
इस मिनी ट्रक में आपको बहुत सारे प्रीमियम फीचर मिल जाएंगे। जैसे कि क्रश टेस्टेड केबिन, gear shift advisor, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स पार्किंग असिस्टेंट, Fleet Edge कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफॉर्म और ऑप्शनल इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे अन्य फीचर्स मिल जाएंगे।
Tata Ace Pro Mini Truck ब्रेक
इस ट्रक में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा तेज़ ब्रेकिंग के दौरान जबरदस्त स्टॉपिंग पावर, कम मेंटेनेंस वाली टेक्नॉलजी और बैक पहिये में ड्रम ब्रेक्स इत्यादि का यूज किया गया है।
Tata Ace Pro Mini Truck कीमत
यदि आपको यह मिनट तक खरीदना है तो आप लोग इसको सिर्फ 3.99 लख रुपए में घर लेकर आ सकते हैं। टाटा कंपनी का ये मिनी ट्रक ग्राहकों के लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है।






