देश

बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, अब मीटर रीडिंग से मिलेगा छुटकारा, सोलर लगवाने पर नहीं बदलना पड़ेगा Smart Meters

बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, अब मीटर रीडिंग से मिलेगा छुटकारा, सोलर लगवाने पर नहीं बदलना पड़ेगा Smart Meters बिजली उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल उपलब्ध कराने के साथ ही प्रत्येक माह होने वाली रीडिंग से छुटकारा दिलाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। देवीपाटन मंडल में 12 लाख उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं, अब तक करीब 84397 हजार मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट मीटर लगाने पर उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। यही नहीं, पुरानी केबल भी निश्शुल्क बदली जा रही है। सोलर पैनल लगवाने पर उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर बदलवाना नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़े :-Pashupalan Yojana: गाय की इन नस्लों का पालन कराएगा दिन-दुगुनी रात-चौगुनी कमाई, सरकार दे रही 40% अनुदान, जाने गाय की दुधारू नस्ले

उत्तर प्रदेश में रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत पुराने मीटर बदलकर नए स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। स्मार्ट मीटर सिर्फ मीटर के बदलाव तक नहीं सीमित है। इस बदलाव से उपभोक्ताओं को दूरगामी बेहतर परिणाम मिलेंगे। बिजली बिल की शिकायतें, बिजली आपूर्ति की समस्या से निदान सहित बिजली का सुचारू रूप से संचालन में भी सहायता मिलेगी।

Smart Meters

ज्यादा बिल की किसी भी भ्रांति के निदान के लिए चेक मीटर के माध्यम से उपभोक्ता को संतुष्ट कर रहे हैं। किसी भी तरह का शुल्क उपभोक्ताओं से नहीं लिया जा रहा है। किसी भी उपभोक्ता से पैसे मांगने की शिकायत पर कार्यवाही की जा रही है। उपभाेक्ताओं के द्वारा खपत की गई बिजली की सही और सटीक जानकारी उनके पास होगी। देवीपाटन मंडल में पोलरिस स्मार्ट मीटरिंग को मीटर लगाने का काम मिला है। साथ ही बिजली विभाग के अधिकारी भी उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर हैं।

यूपीपीसीएल के निर्देश के अनुसार

यूपीपीसीएल के निर्देश के अनुसार आम उपभोक्ताओं के साथ ही सभी सरकारी भवनों, आवासों, कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। भविष्य में कोई भी उपभोक्ता जो सोलर पैनल भविष्य में लगवाना चाहता है उसे मीटर बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। किसी भी तरह के फाल्ट की जानकारी पावर हाउस तक तत्काल पहुंचेंगी। बार-बार बिजली के बिल में होने वाली गड़बड़ी से उपभोक्ताओं को छुटकारा मिलेगा। दो वर्षों में कार्य हरहालत में पूरा कर लिया जाना है।

इसे भी पढ़े :-Tree Farming: 1 एकड़ में इस पेड़ की खेती कर बने करोड़ो के मालिक होगी दिन-दुगुनी रात-चौगुनी कमाई, देखे A to Z जानकारी

अब तक लग चुके स्मार्ट मीटर

जिला- संख्या

  • गोंडा- 35258
  • बहराइच- 26242
  • बलरामपुर- 18445
  • श्रावस्ती- 4452