पेट्रोल+CNG और इलेक्ट्रिक तीनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आ सकती है TATA की Punch SUV कार, एडवांस टेक्नोलॉजी और सनरूफ़ जैसे फ़ीचर्स के साथ

पेट्रोल+CNG और इलेक्ट्रिक तीनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आ सकती है TATA की Punch SUV कार, एडवांस टेक्नोलॉजी और सनरूफ़ जैसे फ़ीचर्स के साथ। टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘पंच’ ने चार साल से भी कम समय में 6 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन का आंकड़ा क्रॉस कर दिया है.
इसे भी पढ़े :-Innova की बोलती बंद करने, मात्र 6929 रुपये की EMI पर घर ले आये Maruti Suzuki Wagon R 7-सीटर कार, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
कंपनी ने इस उपलब्धि की घोषणा करते हुए बताया कि इस रिकॉर्ड ने पंच को भारत की सबसे पसंदीदा एसयूवी के रूप में और भी मजबूत स्थान दिलाया है. देशभर के ग्राहकों में इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और एन सी आर अकेले इसके कुल प्रोडक्शन में 13% का योगदान दे रहा है.
2021 TATA Punch की बिक्री
टाटा पंच को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था. भारत में इसे यह सोचकर उतारा गया था कि ग्राहकों को कम खर्च में एसयूवी जैसा अनुभव मिल सके. इसने एक नई वाहन श्रेणी – सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी – की शुरुआत की है, और तब से यह पूरे भारत में लाखों ग्राहकों ने इस कार को खरीदा है. महानगरों से लेकर छोटे कस्बों और गाँवों तक, पंच को जमकर खरीदा जा रहा है.
2024 TATA Punch की बिक्री
साल 2024 में यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार बनकर इतिहास रच चुकी है. चाहे शहरी गलियों की बात हो या ग्रामीण रास्तों की, पहली बार कार खरीदने वाले हों, युवा प्रोफेशनल्स हों या बढ़ते परिवार – पंच सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि आज के दौर की एक स्मार्ट और भरोसेमंद साथी बन गई है.
इसे भी पढ़े :-Hero Splendor जैसे माइलेज और स्पोर्टी लुक के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडिल क्लास बजट में फिट होगी ये 5 बाइक
2025 TATA Punch फीचर्स
पंच पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है. ICE और EV दोनों वेरिएंट्स को क्रमशः ग्लोबल NCAP और भारत NCAP से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त कर चुके हैं. टाटा पंच के फ़ीचर्स: पंच में 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, कूल्ड ग्लवबॉक्स और सनरूफ़ जैसे फ़ीचर्स हैं. इसमें सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी है. सेफ्टी फीचर्स में 2 एयरबैग, ABS, EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रिवर्सिंग कैमरा शामिल हैं.






