मौसम

29 अगस्त मौसम अपडेट: दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश, यूपी-बिहार को राहत, उत्तराखंड-मध्य प्रदेश में अलर्ट

देशभर में मॉनसून अभी भी एक्टिव है और कई राज्यों में बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश के चलते भूस्खलन और पानी भरने जैसी समस्याएँ सामने आ रही हैं। मौसम विभाग (IMD) ने इनके अलावा दिल्ली, मध्य प्रदेश और झारखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार में लोगों को फिलहाल थोड़ी राहत मिल सकती है।
हालांकि, ओडिशा में आज तूफानी बारिश की संभावना जताई गई है।

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि छतरपुर, वसंत विहार, द्वारका, वसंत कुंज, हौज खास, पालम, महरौली, आईजीआई एयरपोर्ट और गुरुग्राम जैसे क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश के लोगों को आज बारिश से राहत मिलने के आसार हैं। लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।
31 अगस्त से 2 सितंबर के बीच पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश हो सकती है।
1 और 2 सितंबर को पूर्वी यूपी में भी मूसलाधार बारिश का अनुमान है।

बिहार का मौसम

बिहार में आज हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। 30 अगस्त से 1 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है।

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड में आज बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, चमोली और नैनीताल जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की ज़रूरत है।

मध्य प्रदेश का मौसम

मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है। खरगोन, धार, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, सिवनी, बड़वानी, बैतूल, खंडवा, बालाघाट, बुरहानपुर और मंडला जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान है।

आज के बड़े शहरों का तापमान (29 अगस्त 2025)

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
दिल्ली31°C26°C
मुंबई27°C26°C
कोलकाता29°C27°C
चेन्नई34°C28°C
लखनऊ32°C27°C
पटना31°C27°C
रांची27°C23°C
भोपाल29°C24°C
जयपुर29°C26°C
अमृतसर29°C26°C
हैदराबाद28°C23°C