Rajasthan Monsoon Update: अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, जोधपुर-जयपुर समेत कई जिलों में झमाझम

राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। शनिवार रात से शुरू हुई बरसात ने राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में रविवार सुबह तक मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल दिया। जयपुर की सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया और निचले इलाकों में तालाब जैसे हालात बन गए।
अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। रविवार को ही 37 जिलों में चेतावनी दी गई है। इनमें सिरोही, जालौर और पाली में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं अलवर और भरतपुर में अगले तीन घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है।
जोधपुर में सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 111 मिमी बारिश जोधपुर के पास चामू में दर्ज हुई। इसके अलावा—
- तिंवरी – 88 मिमी
- शेखला – 78 मिमी
- बालेसर – 75 मिमी
- ओसियां – 45 मिमी
- लोहावट – 53 मिमी
- देचू – 50 मिमी
बाड़मेर के समदड़ी में 95 मिमी, प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी में 102 मिमी, श्रीगंगानगर शहर में 88 मिमी और सिरोही के माउंट आबू में 75 मिमी बरसात हुई।
इसके अलावा पाली, चूरू, जैसलमेर, कोटा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज हुई।
मानसून ट्रफ की स्थिति
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ बीकानेर, कोटा, सिवनी (मध्यप्रदेश), दुर्ग (छत्तीसगढ़), भवानीपटना (ओडिशा) होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसी कारण राज्यभर में अगले कुछ दिन तक हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने आज जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वे हैं –
बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, डीग, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद, सलूंबर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, डीडवाना-कुचामन, जोधपुर, नागौर और फलौदी।




