अंतरराष्ट्रीयएक्सक्लूसिव

कुत्ते की वफादारी: बूढ़ी मां को पीटता रहा लालची बेटा, बचाने के लिए बेजुबान की कोशिश देख भावुक हुए लोग

कहा जाता है कि जानवरों में सबसे अधिक वफादार कुत्ता होता है। फिल्मों के कई दृश्य में आपने देखा होगा कि कैसे कुत्ता मालिक को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है। इसी तरह का एक वाकया तमिलनाडु के नामक्कल शहर से सामने आया है जहां एक बूढ़ी मां को उसके बेटे की पिटाई से बचाने के लिए कुत्ता अपनी तरफ से बार-बार कोशिश कर रहा था। लेकिन बेटा उस कुत्ते पर भी हमला करने की कोशिश करता है। कुत्ता जब थोड़ा पीछे आता तो वह अपनी मां को तेजी से घसीटने लगता था। हालांकि कुत्ता कई बार उसे काटने की भी कोशिश करता है लेकिन वह फिर भी नहीं मान रहा था और लगातार पिटाई किए जा रहा था। इस पिटाई में उसकी पत्नी के साथ-साथ उसके मायके वाले भी साथ दे रहे थे।

क्या है मामला
व्यक्ति की मां नल्लम्मल अपने पति की मौत के बाद से पोन्नेरिपट्टी में अकेले रह रही थीं। उन्होंने पहले ही अपनी जमीन अपने बेटे के नाम कर रखी है। वह अपने जीवन यापन के लिए मनरेगा योजना के तहत काम करती थीं। नल्लम्मल का बेटा शनमुगम अब अपनी मां से  उनकी कमाई भी हड़पना चाहता है। जानकारी के अनुसार मां नल्लम्मल ने तीन लाख रुपये जमा किए थे और उन्होंने यह पैसे अपने घर में ही सुरक्षित रख दिया था। इसलिए शनमुगम अपनी मां को सड़क पर घसीट रहा था और उनसे घर की चाबी छीनने की कोशिश कर रहा था।

 

वहीं नल्लम्मल का पालतू कुत्ता अपनी मालकिन को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहा था। इस कोशिश में उसने उसके बेटे पर कई बार हमले भी किए लेकिन उसकी सनक के सामने कुछ नहीं चल सका। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी पत्नी की तलाश जारी है।  नलम्मल को बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *