बॉलीवुड

नोरा फतेही ने विदेश में की है पढ़ाई, बीच में ही छोंड़ दिया था कॉलेज

नई दिल्ली. डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों चर्चा में हैं. 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने उन्हें समन भेजा था और वे अपना बयान दर्ज करवाने के लिए दिल्ली आई हुई हैं. बता दें कि नोरा फतेही का जन्म कनाडा में हुआ था, जहां उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई हुई थी

कनाडा के टोरंटो में जन्मीं नोरा फतेही के पास वहीं की नागरिकता है. लेकिन फिलहाल वे बॉलीवुड में डांस और एक्टिंग के जलवे बिखेर रही हैं हम आपको बताने जा रहे हैं कि कितनी पढ़ी-लिखी हैं बॉलीवुड की यह जानी-मानी एक्ट्रेस.

कनाडा के स्कूल में की पढ़ाई
नोरा फतेही ने कनाडा के टोरंटो में स्थित वेस्टव्यू सेन्टेनियल सेकंड्री स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है. पढ़ाई से ज्यादा वे डांस और एक्टिंग में दिलचस्पी रखती थीं, जोकि बचपन से ही नजर आने लगा था. साथ ही वे स्कूल के सभी कार्यक्रमों में भाग भी लेती थीं.

बीच में छोड़ दिया था कॉलेज
नोरा फतेही ने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद टोरंटो की योर्क यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था. हालांकि, वहां उनका मन नहीं लगा था और उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी . फिर वे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने के लिए भारत आ गई थीं. जहां उन्होंने कॉलेज ड्रॉपआउट होने के बावजूद स्किल्स के बलबूते अपनी पहचान बना ली.

हैरान करेगी नोरा फतेही की नेट वर्थ
नोरा फतेही की नेट वर्थ जानकर आप चौंक जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे हर महीने 25 लाख रुपये तक कमा लेती हैं. 2021 में उनकी नेट वर्थ 14 करोड़ नौ लाख रुपये तक आंकी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *