क्लासरूम में ही भिड़ गईं दो लड़कियां, खूब हुई हाथापाई; वीडियो वायरल

लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर एक दूसरे से उलझ जाते हैं और बाद में वो छोटा सा झगड़ा बड़े से झगड़े में तब्दील हो जाता है. आपने देखा भी होगा कि कई बार ‘तू-तू, मैं-मैं’ से शुरू हुई लड़ाई हाथापाई और लाठी-डंडों तक पहुंच जाती है. ऐसे में ये झगड़े जानलेवा भी बन जाते हैं.
सोशल मीडिया पर ऐसे लड़ाई-झगड़े से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां एक दूसरे से जमकर मारपीट करती नजर आ रही हैं और वो भी क्लासरूम के अंदर ही। दरअसल, इस वीडियो को देखकर कोई भी इस बात का अंदाजा लगा सकता है कि ये एक स्कूल के क्लासरूम का फुटेज है।
यहां दो लड़कियां स्कूल ड्रेस में एक दूसरे से भिड़ती हुई नजर आ रही हैं. दोनों ही एक दूसरे के ऊपर हावी होने की कोशिश कर रही हैं. इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि लड़ाई करते-करते क्लासरूम में रखे कुछ लैपटॉप्स गिर भी जाते हैं. लड़कियों को पता ही नहीं चलता कि उनकी लड़ाई के चक्कर में क्लास में तोड़फोड़ भी हो रही है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि लड़कियों के बीच में इस बात को लेकर कलेश हो रहा है कि कौन ज्यादा हॉट है. एक दूसरे के बाल पकड़कर दोनों लड़कियां हाथापाई में काफी व्यस्त हैं।






