प्रदेशराजनांदगांव जिला

Rajnandgaon की इंटरनेशनल बॉस्केट बॉल प्लेयर ने की खुदकुशी

बैतूल- इंटरनेशनल बॉस्केट बॉल प्लेयर ने डैम में कूदकर सुसाइड कर लिया। इससे पहले उसने परिजनों को वॉइस मैसेज भेजा। इंदौर मल्टी अग्निकांड में भाई की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में थी। प्रार्थना साल्वे (17) राजनांदगांव के साई हास्टल की खिलाड़ी थी जो अपने घर बेतूल गई हुई थी।

मामला बैतूल का है। कोतवाली ASI अवधेश शर्मा ने बताया कि प्रार्थना साल्वे (17) बुधवार शाम को घर से प्रैक्टिस के लिए मैदान जाने का बोलकर निकली थी। रात करीब 9 बजे परिजनों ने उसका वॉइस मैसेज देखा। इसमें उसने कोसमी डैम में कूदकर सुसाइड की बात कही थी। वॉइस मैसेज सुनने के बाद परिजनों ने उसकी देर रात तक तलाश की, लेकिन वह नहीं मिल सकी। प्रार्थना के पिता टीचर है।

डैम के पास लावारिस खड़ी मिली स्कूटी
परिजनों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी। गुरुवार सुबह फोरलेन स्थित कोसमी डैम पर एक स्कूटी लावारिस हालत में खड़ी मिली। ये प्रार्थना की थी। इसके बाद पुलिस ने होमगार्ड और SDRF के जवानों की मदद से डैम में रेस्क्यू अभियान शुरू किया। करीब दो घंटे बाद उसका शव मिल सका। इंदौर मल्टी अग्निकांड में बेटे की मौत के बाद बेटी के सुसाइड से पूरा परिवार सदमे में हैं।

एशिया कप खेलने गई थी जॉर्डन
प्रार्थना के बास्केट बॉल कोच राकेश वाजपेई ने बताया कि वह बेहद खुशमिजाज थी। वह अच्छी खिलाड़ी थी। वह नेशनल के साथ कई इंटरनेशनल मैच खेल चुकी थी। हाल ही में वह एशिया कप में हिस्सा लेकर जॉर्डन से वापस लौटी थी। यहीं पर खेल के दौरान उसका लिगामेंट टूट गया था, जिसका 3-4 महीने से इलाज चल रहा था।

खेलो इंडिया के लिए भी हुआ था चयन
वह रशिया भी खेलने जा चुकी थी। प्रार्थना नेशनल विनर रही है। बेंगलुरु में हुए नेशनल टूर्नामेंट में वह एमपी की टीम से खेली थी। प्रार्थना का चयन ‘खेलो इंडिया’ के लिए भी हुआ था। जिसकी उसे स्कॉलरशिप भी मिलती थी।

खेल जगत में शोक की लहर
प्रार्थना साल्वे ने पढ़ाई के साथ ही बास्केटबॉल खेलना शुरू किया। प्रार्थना इतनी होनहार थी कि उसने बास्केटबॉल में बैतूल जिले का नाम रोशन किया था। नेशनल और इंटरनेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में प्रार्थना का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहता था। प्रार्थना ने एशियन यूथ चैंपियनशिप टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और यह मैच भी इंडिया टीम जीती थी। प्रार्थना की असमय मौत ने खिलाड़ियों को मायूस कर दिया है और खेल जगत में शोक की लहर व्याप्त है।

7 महीने पहले इंदौर में हुई थी भाई की मौत
दरअसल, इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी की एक मल्टी में 7 महीने पहले एक आशिक ने आग लगा दी थी, इसमें प्रार्थना के भाई देवेंद्र साल्वे की मौत जलकर हो गई थी। भाई की मौत के बाद प्रार्थना सदमे में आ गई और गुमसुम रहने लगी। बहन का सिलेक्शन नेशनल जूनियर बास्केटबॉल टीम में हुआ था। भाई उसे उसे बैतूल से दिल्ली लेकर गया था और दिल्ली से लौटकर इंदौर में स्वर्ण बाग कॉलोनी में रहने वाले अपने दोस्त गौरव से मिलने गया और वहीं रुक गया। इसी रात में हादसे का शिकार हो गया। प्रार्थना भाई की मौत के सदमे से उबर नहीं पा रही थी। इसके अलावा प्रार्थना के साथ दूसरी घटना टूर्नामेंट के दौरान लिगामेंट टूटने से भी वह परेशान थी और उसे अपना भविष्य अंधकार में दिख रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *