
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में विक्की ने एक इंटरव्यू के दौरान पत्नी कटरीना के बारे में बात की है। बातचीत में उन्होंने कहा कि कटरीना, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी जैसे चेहरों में से एक बन गई हैं, जो इंटरनेशनल प्लैटफॉर्म पर बॉलीवुड इंडस्ट्री को रिप्रेजेंट करते हैं।मैं कटरीना की बहुत रिस्पेक्ट करता हूंविक्की ने कहा, ‘कटरीना ने जो मुकाम हासिल किया है, वहां तक पहुंचना आसान नहीं है। मेरा मानना है कि उन्होंने जो कुछ भी अचीव किया है, वो सब अपने दम पर किया है। मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं, और वहां तक पहुंचने के लिए मुझे अभी लंबा रास्ता तय करना है। मुझे लगता है कि ये अच्छा है कि हम एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं।’कटरीना इंटरनेशनल प्लैटफॉर्म पर हमारी इंडस्ट्री को रिप्रेजेंट करती हैंविक्की ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा कहता हूं कि ये इंडस्ट्री कुछ चेहरों की वजह से जानी जाती है। अपने काम से कटरीना भी अमिताभ बच्चन जैसे चेहरों में एक बन गई हैं, जो इंटरनेशनल प्लैटफॉर्म पर हमारी इंडस्ट्री को रिप्रेजेंट करते हैं। एक समय पर हेमा मालिनी हुआ करती थीं।’विक्की-कटरीना को अक्सर किया जाता है साथ में स्पॉटविक्की कौशल और कटरीना कैफ को अक्सर एक-साथ स्पॉट किया जाता है। हाल ही में उन्हें फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में साथ देखा गया था। इस दौरान कटरीना पूरे समय पति विक्की का हाथ थामे हुए दिखाई दे रही थीं।कपल ने ऊटी में सेलिब्रेट की थी पहली एनिवर्सरी9 दिसंबर को विक्की और कटरीना ने अपनी पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। हाल ही में, एक सूत्र ने पिंकविला को बताया था कि दोनों ने ऊटी में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताया था, क्योंकि विक्की वहां पर ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग कर रहे थे। इस खास दिन पर कपल ने एक-दूसरे के लिए रोमांटिक पोस्ट लिखा था और अपने वेकेशन की झलक भी फैंस को दिखाई थी।2021 में हुई थी दोनों की शादीकटरीना और विक्की पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में भी दिखाई देने वाली हैं। वहीं विक्की ‘सैम बहादुर’, ‘गोविंदा नाम मेरा’ और ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में नजर आने वाले हैं।बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल आज अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर कपल ने कुछ अनसीन फोटोज शेयर कर एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए विश किया है। इन फोटोज में कटरीना और विक्की एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं।कटरीना कैफ ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, ‘माय रे ऑफ लाइट हैप्पी वन ईयर।






