देशबॉलीवुड

‘तुम्हारा मजाक उड़ाया जा सकता है लेकिन अनदेखा नहीं कर सकते, बेटे अभिषेक बच्चन के सपोर्ट में अमिताभ बच्चन

अभिषेक बच्चन हाल ही में ‘केस तो बनता है’ शो में पहुंचे थे। वहां, अमिताभ बच्चन को लेकर कुछ मजाक किया गया, जो अभिषेक को पसंद नहीं आया और वह भड़क गए। शो के मेकर्स के समझाने के बाद भी अभिनेता शूटिंग को बीच में छोड़कर चले गए सोशल मीडिया पर अमेजन मिनी टीवी कॉमेडी शो ‘केस तो बनता है’ आज कल खासी सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में यह शो एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार वजह शो के मेकर्स के लिए परेशान कर देने वाली हो सकती है। दरसअल सोशल मीडिया पर शो की शूटिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि अभिषेक बच्चन शो के एक्टर के मजाक करने पर भड़क जाते हैं और बीच में ही शो छोड़ कर चले जाते हैं।

बता दें कि शो का कॉन्सेपेट कुछ ऐसा है जिसमें शो की जज कुश कपिला और वकील रीतेश देशमुख और वरुण शर्मा गेस्ट्स के साथ हंसी मजाक करते नजर आते हैं। इसी दौरान एक्टर-कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी अमिताभ बच्चन पर एक जोक क्रेक करते हैं, जिसके बाद अभिषेक का पारा चढ़ जाता है। शुरुआत में यह महज मजाक लगता है लेकिन वीडियो में अभिषेक मेकर्स से कहते दिखते हैं, ‘मैं बेवकूफ नहीं हूं… ये ज्यादा हो रहा है, मेरे लिए जो कहना है कहो, मैं समझता हूं। लेकिन पेरेंट्स पर नहीं। मुझ तक मजाक रख लेना, पिताजी को लेकर मैं थोड़ा सेंसिटिव हो जाता हूं। वो मेरे पिता हैं, मुझे अच्छा नहीं लगताइसके बाद अभिषेक शो के मेकर्स को बुलाते हैं और इस पर कड़ा एतराज जताते हैं। सेट पर इस तरह के माहौल से सभी की धड़कने बढ़ जाती हैं। परितोष अभिषेक को समझाने की कोशिश करते है, लेकिन कुछ भी काम नहीं आता। शो के मेकर्स जब अभिषेक का गुस्सा ठंडा करने की कोशिश करते हैं तो वे उनको बड़ों की इज्जत करने की नसीहत देते हैं और शो को छोड़ कर जाने लगते हैं। जूनियर बच्चन के इस रिएक्शन की सोशल मीडिया पर लोग जमकर चर्चा कर रहे हैं। उनके फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहां सभी की राय इस पर बटी नजर आती है, कुछ का मानना है कि अभिषेक ने जो भी किया वो ठीक किया। कॉमेडी के नाम पर बड़ों की इज्जत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। लेकिन बहुत से लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट भी मान रहे हैं। उनका मानना है कि शो के प्रोडूसर और अभिनेता टीआरपी के लिए इस तरह के स्टंट करते रहते हैं। यह स्क्रिप्टेड होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *