क्राइमदेश

इश्क में सारी हदें की पार: तीन बच्चों की मां का प्यार इतना चढ़ा परवान… भूल बैठी पति-बच्चे, बस एक ही थी जिद

कहते हैं इस दुनिया में हर रिश्ते से बढ़कर मां और बच्चों का रिश्ता होता है। मां अपने बच्चों के लिए हर चुनौती और बाधा पार करने से भी पीछे नहीं हटती, क्योंकि मां की मामता होती ही कुछ ऐसी है। लेकिन रामपुर के शाहबाद कस्बे के एक मोहल्ले से इससे ठीक उल्ट एक मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों की मां का प्यार इतना परवान चढ़ गया कि परिवार को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई। मामला कोतवाली तक जा पहुंचा। जहां पर बच्चे भी मां को साथ ले जाने की मिन्नतें करते रहे। कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने अपने प्यार में सारी हदें पार कर दी और अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो रही थी। इसी बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके प्रेमी और महिला को पकड़ लिया और कोतवाली ले आए। बाद में महिला के ससुराल के लोग भी थाने पहुंच गए। महिला को ससुराल के लोग, संभ्रांत लोग और पुलिस समझाते रहे।

इसके बाद भी महिला किसी की बात मानने को तैयार नहीं थी। महिला तो बस अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी हुई थी। हालांकि इसी बीच उस महिला के बच्चे भी पहुंच गए। बच्चे भी अपनी मां से साथ चलने की मिन्नतें करते हुए भी बिलखने लगे। लेकिन महिला किसी की बात को मानने के लिए राजी नहीं थी।

काफी देर के बाद संभ्रांत लोगों द्वारा देर शाम तक कोतवाली में महिला को मनाने की कोशिश चलती रही। बाद में संभ्रांत लोग उस महिला को जैसे-तैसे कोतवाली से तो ले गए। लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी हुई थी। इस दौरान जिस किसी ने मामले के बारे में सुना वह हैरान हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *