क्राइमदेश

पंचायत चुनाव के बीच TMC कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, बेटा बोला- पापा को मिल रही थी धमकियां

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार को एक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिवार ने ‘राजनीतिक दुश्मनी’ को लेकर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। गौरतलब है, पश्चिम बंगाल में जबसे पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान किया गया है, तबसे हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

पुलिस ने बताया कि कार्यकर्ता जियारुल मोल्ला बसंती के एक गांव में सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले थे। उन्हें गोली मारी गई थी। मोल्ला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके परिवार ने बताया कि मोल्ला को लगातार धमकियां मिल रही थीं। उनकी हत्या राजनीतिक दुश्मनी के चलते की गई है। 
जियारुल मोल्ला के बेटे ने बताया कि उनके बहुत सारे दुश्मन थे। उनकी राजनीतिक दुश्मनी थी। उन्हें पार्टी के दूसरे गुट की ओर से कई बार धमकी दी गई थी। उन्हें अलग-अलग नंबरों से फोन पर धमकी भरे कॉल आते थे। बेटे ने आगे कहा कि चूंकि, वह टीएमसी युवा विंग के सदस्य थे, तो दूसरे पार्टी के नेता अपने गुट में शामिल होने के लिए दबाव डालते थे।पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *