खेलदेश

जीत के रथ पर सवार कोहली से भिड़ेंगे पंजाब के किंग्स, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

देश में आईपीएल के मैच तल रहे हैं और शुक्रवार को आज इस सीजन का 26वां मैच खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अंकतालिका की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम छह में से पांच मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है तो वहीं पंजाब किंग्स छह में से मात्र दो मैच ही जीती है और छठे नंबर पर है। 

वहीं आज के मैच में आरसीबी की कोशिश होगी वो आज का मैच जीते और टॉप पर बनी पॉजिशन बनाए और पंजाब किंग्स भी जीतने की चाहत राहत रखती होगी। आईपीएल में दोनों टीमों  के बीच में 26 मैच हुए है, जिसमें से पंजाब किंग्स ने 14 और आरसीबी ने 12 मैच जीते हैं। आइए आज के मैच खेलने वाली दोनों टीमों के संभावित प्लेयर्स की लिस्ट जान लेते हैं…

पंजाब किंग्स के संभावित 11
केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मलान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, दीपक हूडा, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के संभावित 11
विराट कोहली (कप्तान),  देवदत्त पडीक्कल, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, डेनियल सैम्स, काइल जेमिसन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद में पिच स्लो होने के कारण स्पिनर यहां मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलेगी। वैसे मैदान की लंबाई और चौड़ाई को देखते हुए लंबे हिट लगाने वाले बल्लेबाज काफी फायदा उठा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पहली पारी में 170-180 का स्कोर सुरक्षित हो सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *