ऑटोमोबाइल

बड़े-बड़े नेता और बिजनेसमैन के लिए लांच हुई Rolls-Royce Phantom VIII EWB लग्जरी कार, मिलेगा 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन

बड़े-बड़े नेता और बिजनेसमैन के लिए लांच हुई Rolls-Royce Phantom VIII EWB लग्जरी कार, मिलेगा 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन। एक होती है कार मतलब आम आदमी वाली. इसका कार्यक्रम 10 लाख के आसपास बैठ जाता है. फिर आता है प्रीमियम सेगमेंट जो 30-40 लाख तक जाता है. इसके बाद वाले को लग्जरी सेगमेंट माना जाता है जहां कीमत 1 करोड़ तक जाती है. इसके बाद आता है शौक वाला सेगमेंट और शौक तो बड़ी चीज है. मतलब यहां पैसे-वैसे की कोई बात होती ही नहीं है. ये वो वाला सेगमेंट वो है जिनके पैसों में काई लग रही है.

इसे भी पढ़े :-Petrol + CNG ऑप्शन में आ गई मात्र 1.68 लाख रुपये में Maruti की लक्जरी Alto K10 कार, मिलेगा 35km/l का बम्पर माइलेज

आज ऐसे ही सेगमेंट की एक कार के बारे में बात करेंगे जो भारत में सिर्फ दो लोगों के पास हैं. कार का नाम है Rolls-Royce Phantom VIII EWB. इसकी कीमत… उसकी बात ही क्यों करना. सीधे फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Rolls-Royce Phantom VIII EWB कार इंजन

Phantom VIII EWB में लगा है, 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो चार्ज्ड V12 इंजन, जो 563BHP की पावर और 900NM का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) के साथ रियर-व्हील ड्राइव मिलता है. मतलब चारों पहियों में ताकत भरी हुई है. टॉप स्पीड 250 kmph (किमी/घंटा) है. कार मात्र 5.4 सेकंड में 0-100 की स्पीड पकड़ सकती है. माने जितनी देर में आपने ये लाइन पढ़ी. उतनी देर में ये कार फर्राटा भरने लगेगी. 

Rolls-Royce Phantom VIII EWB कार फीचर्स

कार के अंदर का नजारा किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है. शानदार लेदर सीट्स, फोर-व्हील स्टीयरिंग, वाई-फाई व हॉटस्पॉट की सुविधा और स्टारलाइट हेडलाइनर जैसे फीचर्स मिलते हैं. मसाज का भी प्रबंध है. क्योंकि ये एक रोल्स-रॉयस है तो ग्राहक को अपनी पसंद से हिसाब से कस्टमाइज करवाने का भी ऑप्शन मिलता है. जैसे कि कई तरह के चमड़े, लकड़ी के ऑप्शन, क्रिस्टल इफेक्ट वाली कस्टम एनालॉग घड़ी, स्टारलाइट हेडलाइनर आदि. गाड़ी के कलर को भी अपने हिसाब से पेंट करवा सकते हैं. फीचर की बात पर यहीं ब्रेक लगाते हैं क्योंकि वो खत्म होने से रहे. अब जानते हैं कि भारत में इसकी सवारी कौन कर रहा. 

Rolls-Royce Phantom VIII EWB कार लक्जरी फीचर्स

नीता अंबानी के परिचय की जरूरत ही नहीं है. सीधा उनकी कार पर आते हैं. इनके पास Rose Quartz रंग में Rolls-Royce Phantom VIII EWB है. इसकी कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है. योहान पूनावाला बिजनेसमैन और दुनिया के सबसे बड़े कार कलेक्टर में से एक हैं. पूनावाला के पास Bohemian Red रंग में Phantom VIII EWB है. इसमें प्राइवेसी सुइट, illuminated grille जैसी लक्जरी जैसी सुविधाएं हैं. इसकी कीमत 22 करोड़ रुपये है. 

इसे भी पढ़े :-यंगस्टर्स के लिए आ गई Honda CB200X बाइक, Killer लुक, एडवांस फीचर्स और 66kmpl का धांसू माइलेज से Pulsar का खेल ख़त्म

Rolls-Royce Phantom VIII EWB कार एक्स- शोरूम कीमत

वैसे तो Phantom VIII EWB की एक्स- शोरूम कीमत 12 करोड़ रुपये के करीब है. ऑन रोड़ प्राइस 15 करोड़ रुपये हो जाता है. लेकिन जैसे हमने लिखा कि Rolls-Royce अपने कस्टमर को सुविधा देता है कि आप अपनी मर्जी से इसमें कुछ एड करवा सकते हैं, तो कीमत करीब-करीब 20 करोड़ रुपये के पास तक पहुंच जाती है. यानी की अलग-अलग कस्टामाइजेशन और फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत और भी ज्यादा हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *