Hyundai ने लांच की सनरूफ वेरिएंट वाली Creta 5-सीटर SUV कार, मिलेगा DOHC पेट्रोल इंजन के साथ कड़क माइलेज

Hyundai ने लांच की सनरूफ वेरिएंट वाली Creta 5-सीटर SUV कार, मिलेगा DOHC पेट्रोल इंजन के साथ कड़क माइलेज Hyundai Creta पर बंपर Discount मिल रहा है। कम कीमत में आपको काफी शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। इस लेख के माध्यम से आप इस कार के Features और इस पर मिल रहे Discount Offer के बारे में जानेंगे।
इसे भी पढ़े :-रॉयल लुक के साथ THAR को धार लगाने आ गई Toyota Cruiser SUV कार, तगड़े माइलेज और एडवांस फीचर्स से लैस के साथ
Hyundai की इस SUV कार में 6 स्पीड गियर बॉक्स, ABS फ्रंट और रियर AC, 8 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, 6 एयरबैग तथा Parking Sensor जैसी फैसिलिटी दी गई है।
Hyundai Creta Car Steering Suspension And Breaks
Hyundai Creta में आपको असिस्टेंट इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग मिलता है। इसके फ्रंट में MacPherson Strut With Coil Spring और Rear में Coupled Torsion Beam Axle suspension है। ब्रेक के लिए आगे और पीछे दोनों तरफ Disc Brake मिलते हैं।
Hyundai Creta Car Engine Power And Torque
Hyundai की इस कार में आपको 1497 cc के 4 Cylinder और DOHC पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 6300 rpm पर 113 bhp की पावर और 4500 rpm पर लुक Generate करता है।
Hyundai Creta Car Capacity And Dimensions
Hyundai Creta की 50 लीटर की Fuel Tank Capacity है। यह 5 सीटर Car है। इसका Wheelbase 2610mm लंबाई 4330mm और चौड़ाई 1790 mm और ऊंचाई 1635mm है।
Hyundai Creta Car Price
इसकी कीमत वेरिएंट के अनुसार 11 लाख से 20 लाख रुपए तक की हो सकती है। यह पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि आप कौन सा वेरिएंट और कलर ऑप्शन Choose कर रहे हैं। Car Dekho वेबसाइट के अनुसार हुंडई जून में अपनी इस कार पर ₹100000 तक की छूट दे रहा है जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज इत्यादि शामिल है।






