किसान न्यूज़सरकारी योजना

Sinchai Pipe Yojana 2025: किसानों की बल्ले-बल्ले सिंचाई पाइप पर मिल रही 80% छूट, देखिये किन किसानों को मिलेगा लाभ

Sinchai Pipe Yojana 2025: किसानों की बल्ले-बल्ले सिंचाई पाइप पर मिल रही 80% छूट, देखिये किन किसानों को मिलेगा लाभ। किसानों को बिजली से सिंचाई या मशीन से सिंचाई के लिए प्लास्टिक पाइप और फीता पाइप की आवश्यकता होती है । मार्केट से यही पाइप खरीदने पर काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं ।

Also Read This:-Pesticide Spray Subsidy: किसानो पर सरकार मेहरबान, कीटनाशक स्प्रे पर मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन

काफी ऐसे गरीब किसान है जिनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह सिंचाई पाइप खरीद सकें इसलिए सरकार द्वारा उन्हें 77 से 80% की छूट प्रदान की जा रही है । यह सब्सिडी का पैसा किसान के बैंक खाते में आएगा ना कि दुकानदार के ।

Kisan Sinchai Pipe Yojana 2025

इसलिए किसान को इसमें अत्यंत लाभ होने वाला है क्योंकि किसान का सिर्फ 22 से 20 परसेंट पैसा ही खर्च होने वाला है । इसके लिए किसान को सब्सिडी फॉर्म भरना होगा यह सब्सिडी फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा । फॉर्म भरने की जानकारी और तरीका यहां बताया गया है कैसे भरना है ।

Kisan Sinchai Pipe Yojana 2025: सब्सिडी फॉर्म के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • खाते में आधार लिंक हो
  • खेती से जुड़े कागजात

Kisan Sinchai Pipe Yojana 2025: कितनी मिलेगी सब्सिडी और कैसे मिलेगी

सिंचाई पाइप पर मिलने वाली सब्सिडी 77% से 80 परसेंट मिलती है अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग सब्सिडी मिलेगी । सब्सिडी का पैसा किसान के बैंक खाते में डायरेक्ट DBT के माध्यम से जमा हो जाएगा ।

Also Read This:-Dairy Subsidy Yojana 2025: देशी गायों की डेयरी की स्थापना के लिए सरकार दे रही 75% तक का अनुदान, देखे आवेदन की प्रोसेस…

Kisan Sinchai Pipe Yojana 2025: फॉर्म भरने का तरीका

इसका फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा किसी-किसी राज्य में ऑफलाइन भी भरा जाता है यहां ऑनलाइन फॉर्म भरने की जानकारी दी गई है ।

  1. सबसे पहले अपने राज्य की कृषि से संबंधित ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  2. वेबसाइट पर ” कृषि उपकरण सब्सिडी यंत्र” लिंक पर क्लिक करना है ।
  3. अब आपको ” सिंचाई पाइप सब्सिडी” विकल्प पर क्लिक करना है ।
  4. फॉर्म भरने में अपना नाम पता मोबाइल नंबर आवश्यक जानकारी सही-सही भरें ।

अब इस फॉर्म को भरने के बाद उसकी रसीद आपको मिल जाएगी जिससे आपका स्टेटस चेक होगा । 20 से 25 दिन में पैसा खाते में आएगा फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।