सरकारी योजना

IBPS PO Pre 2025: एग्जाम पैटर्न, सैंपल क्वेश्चन और तैयारी टिप्स – अगस्त में होगी परीक्षा

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) 2025 की ऑनलाइन प्रीलिमिनरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के बाद अब डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन, एग्जाम पैटर्न और सैंपल प्रश्न भी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।

यह परीक्षा 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को आयोजित होगी, और हर दिन चार शिफ्ट में परीक्षा ली जाएगी।

एग्जाम में बैठने से पहले ज़रूर जान लें ये बातें

IBPS ने साफ कहा है कि उम्मीदवार परीक्षा देने से पहले सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और नियम अच्छी तरह पढ़ लें।
क्योंकि यह एक हाई-कम्पटीशन एग्जाम है, सिर्फ पास मार्क्स लाना काफी नहीं होगा।
अगले चरण यानी मेन एग्जाम में जाने के लिए मेरिट लिस्ट में ऊंची रैंक बनानी ज़रूरी है।

IBPS PO Pre 2025: एग्जाम पैटर्न

यह प्रीलिम्स एक ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा, जो कुल 100 अंकों का होगा। समय सीमा 60 मिनट होगी, जिसमें तीन सेक्शन होंगे –

सेक्शनप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकभाषासमय
इंग्लिश लैंग्वेज3030English20 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड3530English & Hindi20 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी3540English & Hindi20 मिनट
  • हर सेक्शन के लिए अलग कट-ऑफ होगा।
  • ओवरऑल कट-ऑफ भी लागू होगा।
  • हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

सैंपल प्रश्न और तैयारी के टिप्स

IBPS ने सैंपल प्रश्न भी उपलब्ध कराए हैं ताकि उम्मीदवार एग्जाम के पैटर्न से परिचित हो सकें।
सैंपल प्रश्नों में शामिल हैं:

  • English Language: Grammar, Vocabulary, Reading Comprehension
  • Quantitative Aptitude: Calculation, Data Interpretation
  • Reasoning Ability: Analogy, Classification, Logical Relations

ध्यान रहे, असली परीक्षा में प्रश्नों का कठिनाई स्तर और प्रकार अलग हो सकता है।

तैयारी के लिए जरूरी टिप्स

  1. स्पीड और एक्युरेसी – दोनों पर बराबर ध्यान दें।
  2. पूरे सिलेबस को अच्छी तरह कवर करें।
  3. कट-ऑफ से कम से कम 10-15 अंक ज्यादा लाने का लक्ष्य रखें।
  4. मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपर का प्रैक्टिस ज़रूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *