सरकारी योजना

PM Awas Yojana 2.0 2025: अब ग्रामीणों के लिए खुशखबरी, फ्री आवास योजना के मिलेंगे 2.5 लाख, देखे आवेदन ऑनलाइन की प्रोसेस

PM Awas Yojana 2.0 2025: अब ग्रामीणों के लिए खुशखबरी, फ्री आवास योजना के मिलेंगे 2.5 लाख, देखे आवेदन ऑनलाइन की प्रोसेस। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 हेतु आवेदन प्रक्रिया वर्तमान में चालू है। जो भी लाभार्थी पीएम आवास योजना के लिए आवेदन करके निशुल्क घर पाना चाहते है। पीएम आवास योजना 2.0 के तहत आवेदन करके निशुल्क 2.50 लाख रूपये की धनराशि आराम से प्राप्त कर सकते है। पीएम आवास योजना 2.0 लिए आवेदन देश के सभी नागरिक कर सकते है बर्शते सभी नागरिक को पीएम आवास योजना आवेदन करने के लिए जरुरी पात्रता को पूरा करना होगा,

इसे भी पढ़े :-SC, ST, OBC Scholarship Yojana: सरकार दे रही SC, ST, OBC अभ्यर्थियों को 48,000 रुपये की स्कॉलरशिप जाने आवेदन फॉर्म भरना शुरू

जैसा की आपको पता होगा हमारे देश में गरीबी की कोई सिमा नहीं है। ऐसे लोग हर गांव शहर में है जिनके पास रहने के लिए घर नहीं होते है। इन्ही लोगो को मद्देनजर रखते हुए गवर्नमेंट द्वारा आवास योजना लाया गया है, जिसके लिए हर बेघर परिवार आवेदन कर सकता है।

PM Awas Yojana 2.0 Apply Online 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का उद्देश्य शहर में रहने वाले आर्थिक रूप से गरीब असहाय परिवार को घर प्रदान करना है। गवर्नमेंट द्वारा पीएम आवास योजना 2.0 के तहत 1 करोड़ परिवार को किफायती घर देने का लक्ष्य रखा गया है। शहर में रहने वाले सभी गरीब परिवार जिनके पास रहने के लिए घर नहीं और अपना जीवन झुग्गी झोपड़ी में व्यापन कर रहे ऑनलाइन माध्यम इस योजना हेतु आवेदन करके फ्री आवास प्राप्त कर सकते है। पीएम आवास योजना हेतु आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक के साथ पूरा प्रोसेस इस लेख में बताया गया है। जिसे ध्यान से समझे –

PM Awas Yojana Urban 2.0 2025-Overview

योजनापीएम आवास योजना शहरी 2.0
लाभार्थीमध्यम वर्ग के गरीब (शहरी) परिवार
राशि2.50 लाख
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन
आवेदन अंतिम तिथि31-08-2029
देशभारत
केटेगरीयोजना
ऑफिसियल वेबसाइटpmaymis.gov.in

जरुरी – आवेदन करने से पहले लाभार्थी को इस योजना से जुड़े महत्वपूर्ण चीजों के बारे में अवश्य जानना चाहिए। जैसे – पीएम आवास योजना शहरी 2.0 क्या है। इस योजना के लिए आवेदन कौन कर सकता है, इस योजना के क्या फायदे है। आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट, और आवेदन कैसे पूरा सकते है, जैसी अन्य जरुरी चीजे बारी बारी समझे –

PM Awas Yojana Urban 2.0 क्या है ?

पीएम आवास योजना शहरी 2.0 का शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितम्बर 2024 को की गई थी इस योजना के तहत वर्ष 2029 तक राज्य सरकार और केंद्र सरकार कुल 1 करोड़ से ज्यादा घर बनाने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में इस योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ है, इसके लिए आवेदन देश के शहरी क्षेत्र से आने वाले गरीब मध्यम वर्ग से गरीब नागरिक कर सकते है, पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत मुख्यरूप से 4 प्रकार की योजना चलाई जा रही जिनकी अलग अलग से पात्रता व फायदे है। जिनके बारे में निचे जान सकते है।

इसे भी पढ़े :-Custom Hiring Yojana: हर पंचायत में की जाएगी कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना, किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगा 40% अनुदान, जाने डिटेल्स

PM Awas Yojana Urban 2.0 2025: चार योजनाए ?

पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत मुख्यरूप से 4 योजना जोड़ी गई है, बेनेफिशरी लैंड कंस्ट्रक्शन (BLC),अफोर्डेबल हाउसिंग इन पाटनर्शिप (AHP) अफोर्डेबल रेंटल हाउस (ARH), इंट्रेस्ट सब्सिडी स्कीम (ISS), इन चार योजना के तहत लाभार्थी आवेदन अपने आवश्यकता अनुसार कर सकते है। इन चार योजनाओं की विशेषताए इस प्रकार है –

  • बेनेफिशरी लैंड कंस्ट्रक्शन (BLC) – ईडब्लूएस केटेगरी से आवेदन करने वाले लाभार्थी को 2,50 लाख रूपये की धनराशि दी जाती है, इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के पास 45sqm जमीन होनी चाहिए, और लाभार्थी की सालाना इनकम 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • अफोर्डेबल हाउसिंग इन पाटनर्शिप (AHP)- इस स्कीम के तहत सरकारी व निजी एजेंसी के सहयोग से 30-45sqm भवन का निर्माण किया जाता है। उसमे से एक घर खरीदने हेतु ईडब्लूएस केटेगरी के परिवार को 2.50 लाख रूपये दिया जाता है। लाभार्थी की सालाना आय 3 लाख तक होनी चाहिए।
  • अफोर्डेबल रेंटल हाउस (ARH)- शहरी क्षेत्र में रहने वाले आर्थिक रूप से गरीब श्रमिक रिक्शा चालक, कामकाजी महिलाये, सविंदा कर्मचारी, जैसे प्रकार के अन्य नागरिक, जिनके पास रहने के लिए घर नहीं होते है। इन्हे सरकार द्वारा रेंटल हाउस प्रदान किया जाता है। लाभार्थी को सालाना 3-6 लाख रूपये हो सकती है।
  • इंट्रेस्ट सब्सिडी स्कीम (ISS)- इसके स्कीम के अंतर्गत होम लोन लेने वाले नागरिक को सरकार अपनी तरफ से सब्सिडी प्रदान करती है, लाभ उठाने के लिए EWS केटेगरी की आर्थिक 3 लाख रूपये होनी चाहिए वही, LIG और MIG केटेगरी की 6 लाख व 9 लाख हो सकती है।

PM Awas Yojana Urban 2.0 2025: Eligibility पात्रता 

  • EWS– ईडब्लूएस केटेगरी के लाभार्थी को इस योजना का लाभ उठाने हेतु सालाना आय 3 लाख रूपये तक होनी चाहिए, लाभार्थी 8 लाख रूपये लोन पर 4%  इंट्रेस्ट सब्सिडी प्राप्त कर सकते है। साथ में 25 लाख रूपये तक का लोन लेने के लिए पात्र है, मिनिमम 1.80 लाख रूपये का सब्सिडी बेनिफिट्स उठा सकते है।
  • LIG– लो इनकम ग्रुप केटेगरी के लाभार्थी की वार्षिक आय 3-6 लाख के बीच में होनी चाहिए। 8 लाख लोन पर 4% इंट्रेस्ट सब्सिडी प्राप्त कर सकते है, 25 लाख रूपये तक लोन लेने हेतु पात्र होंगे। 1.80 लाख रूपये इंट्रेस्ट सब्सिडी बेनिफिट प्राप्त कर सकते है।
  • MIG– एमआईजी केटेगरी से आने वाले लाभार्थी की सालाना आय 6-9 रूपये तक हो सकती है, 8 लाख लोन पर  4% इंट्रेस्ट सब्सिडी के साथ 1.80 लाख रूपये इंट्रेस्ट सब्सिडी बेनिफिट्स प्राप्त कर सकते है, लाभार्थी मिनिमम 25 लाख रूपये तक होम लोन ले सकते है।

PM Awas Yojana Urban 2.0 : Benefits (फायदे) 

  • इस योजना के अंतर्गत सरकार 2.50 लाख रूपये घर बनाने हेतु प्रदान कर रही है।
  • होम लोन पर गवर्नमेंट कम इंट्रेस्ट सब्सिडी प्रदान कर रही है।
  • लाभार्थी को इस योजना के तहत घर खरीदने व बनाने हेत वित्तीय सहायता दी जाती है।
  • कमजोर वर्गों, महिलाओं, ट्रांसजेंडर, विधवा,अविवाहित, को घर आवंटन में प्राथमिकता दी जाती है।
  • इस प्रकार काफी फायदे सरकार पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत दे रही है।

PM Awas Yojana Urban 2.0: Required Document (आवेदन करने हेतु जरुरी दस्तावेज)

  1. आवेदक का आधार कार्ड।
  2. परिवार के सदस्य का आधार कार्ड।
  3. आय प्रमाण पत्र।
  4. बैंक अकॉउंट।
  5. जमीन दस्तावेज।

इसे भी पढ़े :-Kanya Vivah Yojana 2025: गरीब परिवार की बेटियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ, देखे योजना की जानकारी

PM Awas Yojana 2.0 Apply Online 2025 Process- ऐसे करे आवेदन 

  • सबसे पहले pmaymis.gov.in पर आये,
  • अप्लाई फॉर्म pmay 2.0 पर क्लिक कर।
  • इंस्ट्रक्शन पढ़ने के बाद क्लिक हियर प्रोसेस पर क्लिक करे।
  • एलिजिबिलिटी डिटेल जानने हेतु राज्य,आय, व आदि जानकारी भरे, चेक एलिजिबिलिटी पर क्लिक करे।
  • पात्र होने पर आवेदन फॉर्म भरने की लिंक आ जाएगी।
  • आधार नंबर, नाम दर्ज करने के बाद जेनेरेट ओटीपी पर क्लिक करे।
  • ओटीपी रिसीव होगा उसे भरे और सबमिट पर क्लिक करे।
  • पर्सनल डिटेल्स – कंडीडेट पर्सनल डिटेल में नाम, पैन कार्ड, डेट ऑफ़ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल, जेंडर, वैवाहिक स्थिति आदि जानकारी भरे।
  • फादर डिटेल– आवेदक पिता का नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, आदि जानकारी सलेक्ट करे, सेव & कंटिन्यू पर क्लिक करे।
  • फॅमिली मेंबर डिटेल – फॅमिली मेंबर में किसी सदस्य का नाम जोड़ने के लिए उसका विवरण ऐड करे।
  • हाउस होल्ड डिटेल्स – में केटेगरी इनकम व इनकम प्रूफ अपलोड करे।
  • अड्रेस डिटेल्स – में वर्तमान का पता व स्थाई पता दर्ज करे,
  • बैंक डिटेल्स – बैंक अकॉउंट नंबर आईएफएससी आदि डिटेल भरे।
  • सभी डिटेल भरने के बाद फाइनल सेव पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आवेदन पूर्ण कर सकते है।