32MP Selfie कैमरा और 90W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आ गया Vivo Y400 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे बेहतरीन और साथ ही इतनी कीमत ?

32MP Selfie कैमरा और 90W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आ गया Vivo Y400 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे बेहतरीन और साथ ही इतनी कीमत ? वीवो ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपनी ‘वाई’ सीरीज के तहत Vivo Y400 Pro 5G फोन लॉन्च किया था जो 5500mAh Battery, 90W चार्जिंग और 32MP Selfie कैमरा के साथ आया था। वहीं अब कंपनी इसी सीरीज़ का ‘नॉन प्रो’ मॉडल Vivo Y400 5G फोन लेकर आ रही है।
Vivo Y400 5G Smartphone New Look कलर मॉडल
अगस्त में लॉन्च होने वाली वीवो वाई400 5जी फोन भारतीय बाजार में दो कलर मॉडल्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। प्राप्त जानकारी अनुसार कंपनी इस मिडबजट स्मार्टफोन को Olive Green (ओलिव ग्रीन) और Glam White (ग्लेम व्हाइट) कलर में लॉन्च करेगी।
डिस्प्ले : यह वीवो 5जी फोन 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डुअल 3डी कर्व्ड डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो AMOLED पैनल पर बनी है। फोन स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 300Hz टच सेंपलिंग रेट और 4500nits ब्राइटनेस मिलती है।
परफॉर्मेंस : वीवो वाई400 प्रो 5जी फोन एंड्ररॉयड 14 आधारित Funtouch OS 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
मेमोरी : Vivo Y400 Pro 8जीबी रैम वाला 5जी फोन है। यह मोबाइल एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फिजिकल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 16GB RAM (8जीबी + 8जीबी) की ताकत प्रदान करती है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप लगा है जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 मेन सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल Bokeh सेंसर शामिल है। वहीं फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।
बैटरी + पावर बैकअप के लिए इस 5जी वीवो स्मार्टफोन में 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Smart Charging Engine 2.0 तकनीक से लैस 90वॉट फास्ट चार्जिंग मिलती है
Vivo Y400 5G स्मार्टफोन फोन स्क्रीन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Vivo Y400 5G फोन में AMOLED पैनल पर वाली स्क्रीन दी जाएगी। यह पंच-होल स्टाइल डिस्प्ले होगी। फिलहाल स्क्रीन साइज की डिटेल तो नहीं मिल पाई है लेकिन सोर्स के जरिये यह जरूर कंफर्म हो गया है कि वीवो वाई400 5जी फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट प्राप्त होगी।
इसे भी पढ़े :[-Vivo V50 vs OPPO Reno 14: 12GB रैम, 50MP Selfie कैमरा और 6000mAh धाकड़ बैटरी वाले इन दो 5G स्मार्टफोन में जानें कौन है बेहतर
Vivo Y400 5G स्मार्टफोन कीमत
वीवो वाई400 को मिड बजट सेगमेंट में उतारा जाएगा। फिलहाल हमें इस फोन की कीमत की जानकारी नहीं मिली है लेकिन, अनुमान है कि इसे 20,000 रुपये से कम प्राइस पर लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में पेश किया गया वीवो का 8GB RAM वाला 5G फोन Vivo Y400 Pro 128GB स्टोरेज के साथ 24,999 रुपये और 256GB मेमोरी के साथ 26,999 में लॉन्च हुआ था। ऐसे में Vivo Y400 की कीमत 20 हजार से कम मिल सकती है






