टेक्नोलॉजी

मिडिल क्लास के लिए Vivo का सबसे अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन, Y सीरीज के दो नए स्मर्टफ़ोनो ने मचाया तहलका

Vivo ने अपनी Y सीरीज के दो नए 5G स्मार्टफोन  Vivo Y50m 5G और Vivo Y50 5G चीन में लॉन्च किए हैं। दोनों ही फोन्स एक जैसे डिजाइन और लगभग एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किए गए हैं। इनका सबसे बड़ा फर्क रैम ऑप्शन का है। कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो दोनों ही Vivo फोन्स में MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट मिलता है और यह 6,000mAh बैटरी से पावर लेते हैं। इनकी मोटाई 8.19mm है और वजन लगभग 204 ग्राम है। दोनों में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज वाले तीन वेरिएंट मिलते हैं। आईये जानते है इसकी सम्पूर्ण जानकारी।

यह भी पढ़े: Indian बाजार में लांच होने जा रहा Honor का 5G प्रीमियम मॉडल, मिड रेंज में 10,000mAh के साथ ही AI जैसे फीचर्स

Vivo Y50 5G, Y50m 5G कीमत 

कीमत की बात करे तो Vivo Y50 5G का सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट 4GB+128GB है, जिसकी कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,000 रुपये) है। इसके अलावा, Y50 5G और Y50m 5G दोनों ही मॉडल 6GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट में आते हैं, जिनकी कीमत क्रमश: CNY 1,499 (लगभग 18,000 रुपये), CNY 1,999 (करीब 23,000 रुपये) और CNY 2,299 (करीब 26,000 रुपये) है।

Vivo Y50 5G, Y50m 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो जैसा कि हमने बताया, दोनों हैंडसेट में केवल एक वेरिएंट का फर्क है, इसके अलावा, सभी स्पेसिफिकेशन्स एक समान हैं। दोनों स्मार्टफोन में 6.74 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 720×1,600 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। दोनों की बिल्ड IP64 सर्टिफाइड है।

Vivo Y50 5G, Y50m 5G रैम और रोम

रैम और रोम की बात करे तो Vivo Y50m 5G और Y50 5G में MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट दिया गया है, जो 6nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। दोनों फोन्स 6GB/12GB RAM और 128/256GB इंटरनल स्टोरेज (Y50 5G में 4GB रैम वेरिएंट भी मिला है) ऑप्शन के साथ आते हैं। स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड से और बढ़ाई जा सकती है। दोनों ही मॉडल्स Android बेस्ड OriginOS 5 पर चलते हैं। इनके रियर में सिंगल 13MP कैमरा मिलता है, जिसमें f/2.2 अपर्चर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5MP कैमरा शामिल है।

यह भी पढ़े: 200MP Camera और 50W AirVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ Indian मार्केट में Oneplus की बैंड बजाने आ रहा Oppo Find X8 Ultra 5G मॉडल

Vivo Y50 5G, Y50m 5G, 5G सपोर्ट

यह फ़ोन 5G सपोर्ट करेगा इन दोनों फोन्स में आपको 5G सपोर्ट, Bluetooth 5.4, Wi-Fi, GPS, Beidou, GLONASS, Galileo, QZSS, 3.5mm ऑडियो जैक, OTG और USB Type-C जैसे ऑप्शन मिलेंगे। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है। दोनों फोन्स ने SGS का 5-स्टार ड्रॉप और फॉल सर्टिफिकेशन भी हासिल किया है।

Vivo Y50 5G, Y50m 5G बैटरी

बैटरी की बात करे तो Vivo Y50m 5G और Y50 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर फोन 52 घंटे तक का टॉकटाइम दे सकता है। दोनों स्मार्टफोन का साइज 167.30 x 76.95 x 8.19mm है और वजन लगभग 204 ग्राम है।