8GB RAM + 256GB Storage और 6.74″ 90Hz LCD Display के साथ लांच होने जा रहा iQOO का 5G मॉडल, इतनी होगी कीमत ?

8GB RAM + 256GB Storage और 6.74″ 90Hz LCD Display के साथ लांच होने जा रहा iQOO का 5G मॉडल, इतनी होगी कीमत ? सस्ता 5G फोन 8GB RAM के साथ खरीदना चाहते हैं कि इन दिनों आइकू का लो बजट मोबाइल iQOO Z10 Lite छूट के साथ खरीदा जा सकता है। शॉपिंग साइट इस 5जी स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर लेकर आई है जिसमें 8जीबी रैम वाला 5जी फोन 12,498 रुपये में परचेज किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े :-Realme Narzo 80 Lite: 6GB+128GB स्टोरेज और 6300mAh बैटरी वाला रियलमी का धाकड़ स्मार्टफोन मिल रहा है 6599 रुपये में
यह स्कीम iQOO Z10R 5G लॉन्च से ठीक पहले लाई गई है। आइकू ज़ेड10 लाइट की कीमत और इसपर मिल रहे ऑफर की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन रैम और ऑफर
आइकू ज़ेड10 लाइट 5जी फोन का 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह फोन का टॉप वेरिएंट है। इस वक्त अमेजन कंपनी इस मोबाइल फोन पर 500 रुपये का बैंक ऑफर लेकर आई है जो फोन प्राइस पर डिस्काउंट देगा। इस डिस्काउंट के यह 8जीबी रैम वाला सस्ता 5जी फोन 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन फोन प्राइस पर 1 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ भी दे रही है।
iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन डिस्काउंट
बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI Credit और Debit Card दोनों पर ही कंपनी डिस्काउंट दे रही है। फुल पेमेंट करने फोन खरीदने वालों को यह 500 रुपये सस्ता पड़ेगा। आइसीआइसीआइ बैंक कार्ड के साथ ही Axis Bank और SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी ग्राहकों को 500 रुपये की छूट मिलेगी। फोन डील की डिटेल्स देखने या मोबाइल खरीदने के लिए
iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन कीमत
बताते चलें कि 8जीबी रैम के अलावा आइकू ज़ेड10 लाइट 4GB और 6GB RAM पर भी सेल के लिए उपलब्ध है। ये दोनों रैम वेरिएंट 128GB स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। इन दोनों वेरिएंट्स पर भी 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर के साथ अमेजन पर 4जीबी रैम वाला iQOO Z10 Lite 9,498 रुपये और 6जीबी रैम वाला 5जी फोन 10,498 रुपये में खरीदा जा सकता है।
iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स
- 6.74″ 90Hz LCD Display
- MediaTek Dimensity 6300
- 8GB Expandable RAM
- 50MP Rear Camera
- 5MP Selfie Camera
- 15W 6,000mAh Battery
iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन डिस्प्ले
आइकू ज़ेड10 लाइट 5जी फोन 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.74-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है और 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस सस्ते 5जी फोन की स्क्रीन पर 1000nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलता है।
iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन परफॉर्मेंस
iQOO Z10 Lite 5G एंड्रॉयड 15 आधारित Funtouch OS 15 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0GHz से लेकर 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 4,25,577 AnTuTu स्कोर अचीव कर चुका है।
iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन स्टोरेज
आइकू ज़ेड10 लाइट 5जी फोन इंडिया में 4जीबी, 6जीबी और 8जीबी रैम पर लाया गया है। यह मोबाइल 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM तक की ताकत देता है। यह आइकू 5जी स्मार्टफोन LPDDR4X RAM + UFS 2.2 Storage तकनीक पर काम करता है।
iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी
फोटोग्राफी के लिए iQOO Z10 Lite डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल बोका लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस 5जी स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।
iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन पावर बैकअप
पावर बैकअप के लिए आइकू ज़ेड10 लाइट स्मार्टफोन को तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसका PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर 16 घंटे, 52 मिनट का आया। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। यह आइकू मोबाइल 5 साल की बैटरी हेल्थ के साथ आया है।






