टेक्नोलॉजी

India में लांच हुआ Xiaomi का Note 14 SE 5G फ़ोन, मिलेगा 1 हजार रुपये तक डिस्काउंट और 5110mAh की दमदार बैटरी, देखे कीमत ?

India में लांच हुआ Xiaomi का Note 14 SE 5G फ़ोन, मिलेगा 1 हजार रुपये तक डिस्काउंट और 5110mAh की दमदार बैटरी, देखे कीमत ? Xiaomi ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Redmi Note 14 SE 5G है. यह Redmi Note 14 सीरीज का सबसे किफायती स्मार्टफोन है. इस फोन में शानदार कलर वेरिएंट, 50MP का कैमरा और 5110mAh की बैटरी दी गई है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

इसे भी पढ़े :-6799 रुपये में लॉन्च होने जा रहा Infinix Smart 10 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे Unisoc T7250 प्रोसेसर और AI फीचर्स से भी है लैस

Redmi Note 14 SE 5G फ़ोन कीमत और डिस्काउंट

Redmi Note 14 SE 5G को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है. इस कीमत में 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल मिलता है. इसकी सेल Flipkart, Mi.com समेत कई रिटेल स्टोर्स पर की जाएगी. इसकी पहली सेल 7 अगस्त को होगी. लॉन्च ऑफर के तहत कस्टमर्स को 1 हजार रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसके लिए चुनिंदा बैंक के कार्ड का यूज करना होगा.  

Redmi Note 14 SE 5G फ़ोन के डिस्प्ले

Redmi Note 14 SE 5G में 6.67-inch FHD+ का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120Hz Refresh Rate के साथ 2100 Nits की पीक ब्राइटनेस आती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 का यूज किया है.

Redmi Note 14 SE 5G फ़ोन की चिपसेट 

Redmi Note 14 SE 5G में MediaTek Dimensity 7025 Ultra 6nm चिपसेट का यूज किया गया है. इसके साथ MediaTek Dimensity 7025 Ultra 6nm के साथ  IMG BXM-8-256 GPU दिया गया है. 

Redmi Note 14 SE 5G फ़ोन की रैम और स्टोरेज 

Redmi Note 14 SE 5G में 6GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. यह फोन Android 15 बेस्ड Xiaomi Hyper OS पर काम करेगा.

Redmi Note 14 SE 5G फ़ोन का कैमरा सेटअप 

Redmi Note 14 SE 5G में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो 1/1.95 Inch Sony LYT-600 सेंसर दिया है. सेकेंडरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है, जो f/2.2  Aperture के साथ आता है. इसमें 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया है, जिसमें f/2.4 aperture मिलता है. इसके साथ LED Flash लाइट भी मिलती है. इसमें 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

इसे भी पढ़े :-ट्रिपल कैमरा, 125W फास्ट चार्जिंग और 6.7-इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले वाले Motorola के 5G फोन पर मिल रहा इतना डिस्काउंट ?

Redmi Note 14 SE 5G फ़ोन की बैटरी बैकअप

Redmi Note 14 SE 5G में 5110mAh की बैचरी दी गई है, जिसको चार्ज करने के लिए 45W का फास्ट चार्जर मिलता है. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है. यह फोन 3.5mm audio jack के साथ आता है.