ऑटोमोबाइल

Tata Nexon और Mahindra XUV 3XO,फीचर्स और कीमत के मामले में कौन है सबसे बेस्ट SUV, जाने ?

Tata Nexon और Mahindra XUV 3XO,फीचर्स और कीमत के मामले में कौन है सबसे बेस्ट SUV, जाने ?अगर आप आने वाले समय में कोई बेहतर एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV 3XO अच्छे ऑप्शन हैं. ये दोनों गाड़ियां इंडियन मार्केट में काफी पॉपुलर हैं. आइए दोनों गाड़ियों की कीमत, फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में जान लेते हैं, ताकि आप खुद डिसाइड कर सकें कि कौन-सी कार खरीदना बेहतर है? 

इसे भी पढ़ें:-Mahindra लांच करने जा रही TOP 3 पॉपुलर SUV कारों का अपडेटेड वर्जन,देखे KILLER लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ इतनी होगी कीमत ?

महिंद्रा और टाटा दोनों की कारों को बजट-फ्रेंडली कार कहा जा सकता है. इन कारों की कीमतें आम आदमी की रेंज में आती हैं. महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू है और टाटा नेक्सन के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस भी 7.99 लाख रुपये से शुरू है.

Mahindra XUV 3XO कार फीचर्स

महिंद्रा XUV 3XO में R17 अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. इस कार की फ्रंट ग्रिल काफी शानदार है. महिंद्रा की इस कार में हेडलैम्प्स और एलईडी DRLs लगे हैं. कार में लेदर की सीट लगी हैं. इस कार में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया गया है. कार में ट्विन HD इंफोटेनमेंट और फुली डिजिटल क्लस्टर लगा है. साथ ही Harman Kardon ऑडियो सिस्टम भी इस कार में दिया गया है, जिससे इस कार में लगे 7-स्पीकर कार के कोने-कोने तक आवाज पहुंचाते हैं. इस कार में ऑटो होल्ड के साथ में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर भी दिया गया है.

Tata Nexon फीचर्स

टाटा नेक्सन में सीक्वेंशियल एलईडी DRLs का प्रयोग किया गया है. इस कार में एरो इंसर्ट्स के साथ में R16 अलॉय व्हील्स लगे हैं. टाटा मोटर्स की कार के इंटीरियर की बात करें, तो इस कार में इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इस कार में नेक्स्ट जेनेरेशन कैपेसिटिव टच पैनल लगा है. कार में शानदार लेदर की सीट दी गई हैं. इस सीट में हाथों को आराम से रखने की सुविधा है. टाटा की इस कार में थ्री-टोन डैशबोर्ड दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:-मिडिल क्लास के बजट में TATA लॉन्च करने जा रहा ये टॉप 5 SUV कार, स्मार्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ, देखे कीमत ?

Mahindra XUV 3XO and Tata Nexon में इंजन ?

महिंद्रा XUV 3XO और टाटा नेक्सन दोनों ही मॉडल पेट्रोल वेरिएंट में मार्केट में मौजूद हैं. महिंद्रा की कार में जहां 1197 cc का इंजन लगा है, वहीं टाटा नेक्सन में 1199 cc इंजन लगा है. महिंद्रा की कार 110 bhp की पावर जेनेरेट करती है. वहीं टाटा मोटर्स की कार के इंजन से 118 bhp की पावर मिलती है.