50MP Camera सेटअप और 7000mAh Battery के साथ 19 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च होने जा रहा Redmi फोन AI फीचर्स के साथ

50MP Camera सेटअप और 7000mAh Battery के साथ 19 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च होने जा रहा Redmi फोन AI फीचर्स के साथ। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रेडमी ने अपनी नंबर सीरीज में नए स्मार्टफोन को इंडिया में लाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी का यह फोन Redmi 15 5G नाम से लॉन्च होगा। ब्रांड ने कुछ दिन पहले ही ‘mAhA’ ब्रांडिंग के साथ डिवाइस को टीज किया था।
इसे भी पढ़े :-बिना अटके 4 साल तक दनादन चलेगा Infinix Smart 10 5G फ़ोन, कीमत 6,799 रुपये में AI फीचर्स से लैस?
अब ऑफिशियल साइट पर फोन की जानकारी शेयर कर दी गई है, जहां डिजाइन सहित प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डेट आदि की जानकारी आ गई है। यदि आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो इसका इंतजार किया जा सकता है। आइए, आगे आपको फोन से जुड़ी पूरी जानकारी देते हैं।
Redmi 15 5G फ़ोन भारत में लॉन्च डेट
ब्रांड की वेबसाइट पर सामने आई जानकारी के अनुसार, Redmi 15 5G को भारत में 19 अगस्त, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन Amazon India और Xiaomi India की वेबसाइट के अलावा अन्य रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी के अनुसार, यह सेगमेंट का सबसे पतला 7000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा।
Redmi 15 5G फ़ोन डिजाइन
Redmi 15 5G को Royale Chrome Design के साथ दर्शाया गया है, जिसमें एयरोस्पेस-ग्रेड मेटल आइलैंड दिया गया है। जैसा की पहले बताया गया है यह फोन 7000mAh बैटरी के बावजूद सबसे स्लिम स्मार्टफोन होने का दावा किया गया है। ब्रांड ने कंफर्म किया है कि फोन को Midnight Black, Frosted White और Sandy Purple कलर्स में लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस के बैक पैनल की बात करें, तो इसमें कैमरा मॉड्यूल में 3 रिंग हैं,
Redmi 15 5G फ़ोन के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: माइक्रोसाइट से पुष्टि हुई है कि Redmi 15 5G फोन में 6.9-इंच (17.53cm) का डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसे सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले बताया जा रहा है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगा। यहीं नहीं, यह आई-फ्रेंडली पैनल के साथ आएगा।
- चिपसेट: फोन के दमदार परफॉर्मेंस के लिए ब्रांड ने कंफर्म किया है कि इसमें Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। जो कि ग्राहकों को गेमिंग सहित अन्य किसी भी ऑपरेशन में बढ़िया अनुभव करवाएगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो यह Xiaomi HyperOS 2 पर रन करेगा।
- कैमरा: फोन में 50MP डुअल AI कैमरा सेटअप मिलने की बात कंफर्म हुई है।
- बैटरी :-Redmi 15 5G में 7000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी जाएगी, जो 18W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी करेगी।जिससे इसे पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े :-32MP सेल्फी Camera और 7300mAh Battery के साथ आ रहा Vivo T4 5G फ़ोन, मिलेगा 4000 रुपये का डिस्काउंट,देखे कीमत ?
Redmi 15 5G फ़ोन अन्य फीचर्स
कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 4 साल बाद भी 80% कैपेसिटी बरकरार रख सकती है। साथ ही, स्टैंडर्ड बैटरियों की तुलना में दोगुनी लाइफस्पैन दे सकती है। फोन में हाइबरनेशन मोड भी होगा। जिसमें मात्र 1% बैटरी पर 13.5 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिल जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन 55.6 घंटे Spotify प्लेबैक, 23.5 घंटे YouTube स्ट्रीमिंग, 17.5 घंटे Instagram Reels और 12.75 घंटे BGMI गेमप्ले तक का बैकअप दे सकेगा। इसमें AI फीचर्स जैसे Circle to Search और Gemini इंटीग्रेशन भी मिलेंगे।






