टेक्नोलॉजी

RBI से मिली हरी झंडी, Paytm Payments Services अब बनेगा देश का बड़ा ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर

Paytm Payments Services: देश के सबसे पॉपुलर पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm की पार्टनर कंपनी Paytm Payments Services Ltd (PPSL) के लिए अच्छी खबर आई है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कंपनी को ‘इन-प्रिंसिपल अप्रूवल’ दे दिया है, जिससे अब यह देश में ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम कर सकेगी।
हालांकि यह शुरुआती मंजूरी है, लेकिन फुल ऑपरेशन शुरू करने से पहले कंपनी को RBI की कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी।

क्यों अहम है यह मंजूरी?

इस फैसले से Paytm अपने मर्चेंट पार्टनर्स को पहले से ज्यादा आसान, तेज़ और सुरक्षित डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस दे सकेगी। अब Paytm Payments Services एक ही प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI और नेट बैंकिंग जैसे कई पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध कराएगी।

क्या होता है ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर?

सीधी भाषा में कहें तो, ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर वह सिस्टम है जो दुकानदार और ग्राहक के बीच डिजिटल पेमेंट को आसान और सुरक्षित बनाता है। इससे व्यापारी को अलग-अलग पेमेंट गेटवे सेटअप करने की झंझट नहीं रहती, और वह एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के डिजिटल ट्रांजैक्शन स्वीकार कर सकता है।

Paytm का आगे का प्लान

Paytm Payments Services का कहना है कि RBI की मंजूरी मिलने के बाद कंपनी अब अपना डिजिटल पेमेंट नेटवर्क और फैलाएगी, ताकि छोटे किराना दुकानदार से लेकर बड़े कारोबार तक, सभी को एक भरोसेमंद पेमेंट प्लेटफॉर्म मिल सके। इससे भारत में कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा मिलेगा और डिजिटल लेन-देन की रफ्तार और तेज़ होगी।

पेमेंट एग्रीगेटर्स के लिए सख्त नियम

RBI ने पिछले कुछ सालों में पेमेंट एग्रीगेटर्स के लिए सख्त गाइडलाइंस लागू की हैं, ताकि ग्राहकों का डेटा सुरक्षित रहे और पेमेंट सिस्टम में कोई गड़बड़ी न हो। Paytm के लिए यह अप्रूवल ऐसे समय आया है जब डिजिटल पेमेंट छोटे कस्बों से लेकर मेट्रो शहरों तक, हर जगह लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है।

RBI का यह कदम Paytm Payments Services के लिए देश के डिजिटल पेमेंट मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करने का सुनहरा मौका है।